0

प्रभारी मंत्री ने गिनाईं मोहन सरकार की उपलब्धियां: बोलीं- महिलाओं के सशक्तीकरण सहित अन्य क्षेत्रों में और काम करेंगे – Dindori News

डिंडौरी के भाजपा कार्यालय में जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने शनिवार को मोहन यादव सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

.

प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने बताया- मुख्यमंत्री ने एक साल में प्रदेश की उन्नति के लिए किसान, गरीब, महिला और युवाओं के लिए प्रयास किए हैं। प्रदेश सरकार ने जनकल्याण पर्व शुरू किया है।जनकल्याण पर्व में योजनाओं से वंचित नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है। इंदौर की हुकमचंद मिल के 4 हजार 8 सौ मजदूरों के परिवारों की लंबित राशि 224 करोड़ रुपए दिलवाए। संबल 2.0 में 1 करोड़ 73 से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कराया।

40 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को 895 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दिलवाई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हर महीने 55 लाख हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रुपए दिलवाए।

प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त करना है। आने वाले पांच वर्षों में बिजली उत्पादन 31 हजार मेगावाट करने का टारगेट है। 456 संकल्पों में से एक साल के अंदर 45 संकल्प पूरे किए जा चुके हैं। 268 संकल्पों पर तेजी से काम चल रहा है। आने वाले 4 वर्षों में हम एक-एक संकल्प को पूरा करेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, पूर्व नपा अध्यक्ष पंकज टेकाम, सुधीर दत्त तिवारी, सुरेंद्र दुबे, दिलीप ताम्रकार सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#परभर #मतर #न #गनई #महन #सरकर #क #उपलबधय #बल #महलओ #क #सशकतकरण #सहत #अनय #कषतर #म #और #कम #करग #Dindori #News
#परभर #मतर #न #गनई #महन #सरकर #क #उपलबधय #बल #महलओ #क #सशकतकरण #सहत #अनय #कषतर #म #और #कम #करग #Dindori #News

Source link