0

प्रोफेसर के जन्मदिन पर कॉलेज पहुंचे कलेक्टर, गंदगी देख भड़के: अटेंड किए बिना लौटे; कहा- चार पौधे लगाने से निष्क्रियता नहीं छुपा सकते – Khandwa News

पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रोफेसर के जन्मदिन पर कॉलेज पहुंचे थे कलेक्टर।

खंडवा के पोलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार को एक कॉलेज प्रोफेसर के 60वें जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर ऋषव गुप्ता को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन कॉलेज पहुंचने पर कलेक्टर ने परिसर का औचक निरीक्षण किया औ

.

निरीक्षण में मिलीं खामियां

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कॉलेज परिसर में जगह-जगह गंदगी, धूल से सना हुआ फर्नीचर, कमरों में मकड़ी के जाल और कचरा जमा हुआ पाया। फर्श भी साफ नहीं था, टूटी-फूटी सामग्री बिखरी हुई थी, इलेक्ट्रिक लाइन के तार टूटे थे और दीवारों पर सीलन जमी हुई थी। 20 सालों से बंद पड़ी पानी की टंकी, टूटी हुई नलों की टोटियां और लैब कक्ष की सामग्री पर धूल की मोटी परत जमी हुई थी।

कलेक्टर बोले- चार पौधे लगाने से निष्क्रियता नहीं छुपा सकते

कॉलेज में फैली अव्यवस्था देखकर कलेक्टर ऋषव गुप्ता नाराज हो गए। उन्होंने प्राचार्य मुकेश वास्कले से कहा कि चार पौधे लगाने से विभाग अपनी निष्क्रियता को नहीं छुपा सकता। उन्होंने प्राचार्य को 7 दिन के भीतर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए और कहा कि वे फिर से निरीक्षण करेंगे। प्राचार्य ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने 6 महीने पहले ही ज्वाइन किया है, लेकिन कलेक्टर इससे और नाराज हो गए और कार्यक्रम में शामिल हुए बिना ही वापस लौट गए।

कमरों में सामग्री पर धूल मिली, दीवारों पर सीलन थी।

प्रोफेसर के 60वें जन्मदिन पर पौधारोपण कार्यक्रम

कॉलेज प्रोफेसर बीडी सांखेड़े के 60वें जन्मदिन के अवसर पर आम के 60 पौधे लगाए जा रहे थे। इस कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष गुरमीतसिंह ऊबेजा, मिशन ग्रीन परिवार के अरुण बाहेती, शरद जैन, वीणा जैन, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नारायण बाहेती, सनद श्रीमाली, अनिल बाहेती सहित कॉलेज स्टाफ और पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे।

#परफसर #क #जनमदन #पर #कलज #पहच #कलकटर #गदग #दख #भड़क #अटड #कए #बन #लट #कह #चर #पध #लगन #स #नषकरयत #नह #छप #सकत #Khandwa #News
#परफसर #क #जनमदन #पर #कलज #पहच #कलकटर #गदग #दख #भड़क #अटड #कए #बन #लट #कह #चर #पध #लगन #स #नषकरयत #नह #छप #सकत #Khandwa #News

Source link