0

फिल्ममेकर सुभाष घई लीलावती अस्पताल में भर्ती: डॉक्टरों की निगरानी में, करीबी ने बताया- रुटीन चेकअप के लिए एडमिट हुए

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेरी जंग, खलनायक, ताल, परदेस जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सुभाष घई की तबीयत खराब है। उन्हें रुटीन चेकअप के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया है।

फिल्ममेकर से जुड़े करीबी सूत्रों ने दैनिक भास्कर से इसकी पुष्टि की है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें कब अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि, इससे पहले उनकी हालात गंभीर होने की खबर आई थी।

फिल्म राम लखन के सेट में अनिल कपूर और माधुरी के साथ सुभाष घई (बीच में)।

फिल्म राम लखन के सेट में अनिल कपूर और माधुरी के साथ सुभाष घई (बीच में)।

सुभाष घई का जन्म 24 जनवरी, 1945 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। वो बचपन से एक एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक सफल निर्देशक के रूप में स्थापित किया। राज कपूर के बाद उन्हें इंडस्ट्री का दूसरा ‘शो मैन’ कहा जाता है। 16 फिल्में निर्देशित कीं, 13 फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट

  • सुभाष घई ने अपने हिंदी सिनेमा करियर में करीबन 16 फिल्में लिखीं और निर्देशित कीं। जिनमें से 13 फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुईं। साल 2006 में उन्हें फिल्म ‘इकबाल’ के लिए राष्ट्रीय सम्मान से भी पुरस्कृत किया गया था।
  • सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ, रीना रॉय, मीनाक्षी, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला और महिमा चौधरी जैसे एक्टर्स को अपनी फिल्मों से ब्रेक दिया था।
  • उन्होंने रोमांटिक, म्यूजिकल, थ्रिलर, देशभक्ति समेत हर तरह की फिल्में बनाई। उनकी चर्चित फिल्मों में ‘कालीचरण’, ‘विश्वनाथ’, ‘कर्ज’, विधाता’, ‘हीरो’, मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, सौदागर’, ‘खलनायक’ ‘परदेस’, ताल’, ‘यादें’ शामिल हैं।

मुंबई में एक्टिंग स्कूल शुरू किया घई विसलिंग वूड्स नाम से एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट चला रहे हैं। ये स्कूल दुनिया के टॉप 10 फिल्म स्कूलों में से एक माना जाता है। इस एक्टिंग स्कूल में वे नए कलाकारों को अभिनय और फिल्म निर्माण की ट्रेनिंग दे रहे हैं। सुभाष घई बॉलीवुड के पहले ऐसे प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म ताल के ज़रिए फिल्म इंश्योरेंस पॉलिसी की शुरुआत की। फिल्मों को बैंक से फाइनेंस करवाने का कॉन्सेप्ट शुरू करने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है।

Source link
#फलममकर #सभष #घई #ललवत #असपतल #म #भरत #डकटर #क #नगरन #म #करब #न #बतय #रटन #चकअप #क #लए #एडमट #हए
2024-12-07 15:04:39
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ffilmmaker-subhash-ghais-condition-is-serious-hospitalize-in-leelavati-hospital-134083328.html