2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म पुष्पा 2 के बाद आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी। दोनों साथ में हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा में दिखाई देंगे। हाल ही में एक्ट्रेस ने आयुष्मान के साथ फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘उम्मीद है कि आप धमाकेदार हॉलिडे मना रहे होंगे। 2025 में मिलते हैं।’ इस फिल्म का डायरेक्शन मुंजया फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सर्पोतदार कर रहे हैं।
पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे रश्मिका-आयुष्मान
साल 2025 में दिपावली पर रिलीज होगी फिल्म
रश्मिका और आयुष्मान की ये फिल्म साल 2025 में दीपावली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म थामा की स्टोरी वर्तमान की दिल्ली और अतीत का विजयनगर साम्राज्य पर आधारित है।
फिल्म में परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई कलाकार नजर आएंगे
परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे
फिल्म थामा की अनाउंसमेंट 30 अक्टूबर 2024 को की गई थी। फिल्म में परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई कलाकार नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक, 12 दिसंबर 2024 की रात को फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करते हुए परेश रावल, रश्मिका और आयुष्मान ने अपने कैरेक्टर के इंट्रोडक्शन सीन्स शूट किए थे। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग दिल्ली से शुरू की गई थी।
आखिरी बार फिल्म पुष्पा- 2 में दिखाई दी थीं एक्ट्रेस
फिल्म पुष्पा- 2, 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रश्मिका मुख्य किरदार में नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिल्म में रश्मिका ने अल्लू अर्जुन यानी पुष्पाराज की वाइफ श्रीवल्ली का रोल प्ले किया है।
सलमान की फिल्म सिकंदर में नजर आएंगी रश्मिका
बता दें, अब रश्मिका साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ दिखाई देंगी। ये फिल्म साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी। इसके साथ एक्ट्रेस फिल्म द गर्लफ्रेंड में भी नजर आएंगी।
Source link
#फलम #थम #म #नजर #आएग #रशमक #मदन #सशल #मडय #पर #शयर #कय #नय #वडय #पहल #बर #सकरन #शयर #करत #दखई #दगरशमकआयषमन
2025-01-01 10:02:45
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Frashmika-mandanna-will-be-seen-in-the-film-thama-134219480.html