0

‘फोटो भेजो, निहारना चाहता हूं’: भास्कर के पास शरद कपूर की रिकॉर्डिंग; पीड़िता के वकील का सवाल- गिरफ्तारी कब; पुलिस बोली- चार्जशीट भेजेंगे

मुंबई18 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

फिल्म एक्टर शरद कपूर के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। महिला ने आरोप लगाया कि शरद कपूर ने उसे काम देने के बहाने घर बुलाया, फिर बेडरूम में जबरदस्ती की। FIR की कॉपी..

अब इस मामले में दैनिक भास्कर के हाथ कुछ कथित ऑडियोज और स्क्रीनशॉट लगे हैं। ऑडियो में शरद कपूर महिला से फोटोज की डिमांड कर रहे हैं, साथ ही उसकी बॉडी के बारे में आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहे हैं। उन्होंने महिला को भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं। ये ऑडियो महिला के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने मुहैया कराए हैं। उनका दावा है कि यह शरद कपूर की ही आवाज है।

जब महिला ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तब शरद के सुर बदल गए। उन्होंने महिला को मैसेज किया कि आप ऐसा पैसों के लिए कर रही हैं, भगवान आपको माफ नहीं करेगा। हमने इस मामले में शरद कपूर का वर्जन जानने के लिए उन्हें कॉल किया। उन्होंने कहा कि वे अभी अपने पिता के साथ किसी काम में बिजी हैं, फ्री होते ही वापस फोन करेंगे। हालांकि खबर लिखे जाने तक उनकी कोई कॉल बैक नहीं आई।

बता दें कि शरद कपूर 90s और साल 2000 की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अधिकतर फिल्मों में वे विलेन की भूमिका में देखे गए हैं। उन्होंने 1996 में महेश भट्‌ट की फिल्म दस्तक में सुष्मिता सेन के साथ डेब्यू किया था।

शरद कपूर ने महिला को भेजे ऑडियोज में क्या कहा, पढ़िए..

शरद- सीमा (बदला नाम) मैं शरद कपूर बोल रहा हूं, प्लीज मुझे फोन करो।

शरद- अरे एक दिन नहीं, कई सारी फोटोज भेजो। तुम्हारी गैलरी में जितनी फोटोज हो, सारी भेज दो। मैं बस तुम्हें निहारते रहना चाहता हूं।

शरद- कुछ ऐसी ड्रेस पहनो। ये तुम्हारे ऊपर अच्छा लगेगा।

शरद – ऑटो में बैठ जाओ और मुझे कॉल करो।

शरद- अरे 10 मिनट हो गए। अब मुझे कॉल करो।

शरद- अपनी साड़ी वाली फोटो भेजो।

वकील का दावा- घर पर बिना कपड़ों में थे शरद, शराब के नशे में भी थे इन ऑडियोज के अलावा महिला के वकील ने काफी सारे स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। उसमें दोनों के बीच वॉट्सएप और फेसबुक पर हुई बातचीत का ब्योरा है।

वकील अली काशिफ खान देशमुख का कहना है कि जब महिला शरद के बुलाने पर उनके घर गई तो एक्टर शराब के नशे में धुत थे। इसके अलावा उनकी बॉडी पर कपड़े भी नहीं थे। उन्होंने जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला तुरंत वहां से भाग निकली। इसके बाद गुस्साए शरद ने उसे वॉयस नोट के जरिए खूब उल्टा-सीधा बोला। यहां तक कि उसकी बॉडी पार्ट्स पर भी भद्दे कमेंट किए।

दरअसल शरद ने महिला को झूठ बोलकर अपने घर बुलाया था। उन्होंने महिला से कहा कि मुंबई के खार में उनका ऑफिस है। हालांकि जब महिला वहां पहुंची तो पता चला कि वह ऑफिस नहीं बल्कि शरद का घर है।

मामला दर्ज हुआ तो शरद के सुर बदले वकील अली काशिफ के मुताबिक जब महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया तो शरद ने उसे एक और मैसेज किया। इस बार उनका अंदाज बदला नजर आया। उन्होंने लिखा- मैम, गुड मॉर्निंग। मुझे समझ नहीं आया कि आपने मेरे साथ ऐसा क्यों किया। क्या आपने ऐसा पैसों के लिए किया। खैर मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है। भगवान आपको माफ नहीं करेगा।

पीड़िता के वकील का सवाल- पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट क्यों नहीं किया? अली काशिफ खान देशमुख ने इस मामले में पुलिस की कार्य शैली पर भी सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा- खार पुलिस शरद कपूर के घर भी जा चुकी है। नोटिस मिलने पर खुद शरद पुलिस स्टेशन आ चुका है, फिर उसे उसी वक्त गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? पुलिस आखिर किस चीज का इंतजार कर रही थी? अब तो शरद मुंबई से कलकत्ता भाग गया है। हमने इस मामले में खार पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर संजीव धूमल, DCP दीक्षित गेदम और एडिशनल CP परमजीत सिंह दहिया को लेटर लिख अपनी निराशा जाहिर की है।

पुलिस का जवाब- नोटिस दी गई, अब चार्जशीट भेजेंगे कार्रवाई में देरी की वजह जानने के लिए हमने सीनियर इंस्पेक्टर संजीव धूमल को फोन किया। उन्होंने कहा- हम कानून के अनुसार ही चलते हैं। आरोपी को नोटिस दिया जा चुका है। अब चार्जशीट तैयार करके भेजी जाएगी। इसके बाद ही कोई कार्रवाई होती है।

सुष्मिता के साथ डेब्यू, पूर्व सीएम की पोती से शादी शरद कपूर के करियर की बात करें तो उन्होंने महेश भट्‌ट की फिल्म दस्तक में सुष्मिता सेन के साथ डेब्यू किया था। यह सुष्मिता की भी डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने ‘साइको लवर’ का किरदार निभाया था।

शरद ने शाहरुख खान, गोविंदा, संजय दत्त, ऐश्वर्या राय जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी। शरद ने 2008 में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की पोती, कोयल बसु से शादी की थी।

शरद कपूर को आखिरी बार फिल्म द गुड महाराजा में देखा गया था। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी। जबकि उनका आखिरी टीवी शो चाहत और नफरत था, जो 1996 में आया था।

इनपुट- मोहसिन शेख (फ्रीलांस जर्नलिस्ट)

——————

शरद कपूर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

एक्टर शरद कपूर पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप:वीडियो कॉल पर काम दिलाने का वादा किया, घर बुलाकर जबरदस्ती की

एक्टर शरद कपूर पर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, महिला ने खार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। इसमें बताया कि एक्टर से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों ने वीडियो कॉल पर बात की। शरद ने उसे काम दिालने का वादा किया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#फट #भज #नहरन #चहत #ह #भसकर #क #पस #शरद #कपर #क #रकरडग #पडत #क #वकल #क #सवल #गरफतर #कब #पलस #बल #चरजशट #भजग
2024-12-02 23:50:21
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Factor-sharad-kapoor-molestation-case-obscene-messages-photos-134055319.html