0

बंगलामुखी मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब: पार्किंग सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हवन के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 9 दिन होगा भंडारे का आयोजन – Agar Malwa News

आगर मालवा के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व के चलते आज गुरुवार को पहले दिन भक्ति का सैलाब उमड़ता दिखाई दिया, यहां सुबह से मां बगलामुखी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, भक्त कतार में लगकर बारी बारी से

.

जिसके लिए अब ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, हालाकि अभी भी इसकी राशि ऑफलाइन ही जमा की जा रही है। मंदिर में पार्किंग के साथ ही दर्शन के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है, यहां वैसे तो साल भर ही दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रहती है लेकिन नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु की संख्या आम दिनों के मुकाबले कई गुना बड़ जाती है।

भक्तों के लिए यहां 9 दिन तक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। मंदिर क्षेत्र में कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा 1 डीएसपी, 2 निरीक्षक और कई पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां समिति की और से 24 सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए हैं।

#बगलमख #मदर #म #उमड #भकत #क #सलब #परकग #सहत #सरकष #क #पखत #इतजम #हवन #क #लए #ऑनलइन #बकग #शर #दन #हग #भडर #क #आयजन #Agar #Malwa #News
#बगलमख #मदर #म #उमड #भकत #क #सलब #परकग #सहत #सरकष #क #पखत #इतजम #हवन #क #लए #ऑनलइन #बकग #शर #दन #हग #भडर #क #आयजन #Agar #Malwa #News

Source link