गुरुवार रात वीडियो सामने आने के बाद थाने पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन एकत्र हो गए थे।
रतलाम में तीन बच्चों की पिटाई और धार्मिक नारे लगवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी व राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की एंट्री हो गई है। औवेसी ने X पर पोस्ट कर सरकार पर सवाल उठाए। लिखा कि यह कैसा
.
बता दें कि गुरुवार रात एक वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज जनों ने माणकचौक थाने का घेराव कर दिया था। वीडियो में 6, 9 और 11 साल के तीन बच्चों से एक युवक मारपीट कर रहा था। एक अन्य वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। वीडियो में युवक बच्चों को चप्पल से मार रहा था। उनसे धार्मिक नारे भी लगवाए जा रहे थे। युवक बच्चों को कह रहा है कि सिगरेट पीना सीख रहे हो। तुम्हारे बाप के नंबर बताओ। वह गाली भी दे रहा है। वीडियो अमृतसागर तालाब के पास बन रहे नए एम्युजमेंट पार्क का था।
मुस्लिम समाज जनों के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी लड़के को पकड़ लिया। वह भी नाबालिग निकला। उसे कोर्ट ने बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।
औवेसी का X हैंडल पर किया गया पोस्ट
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी X हैंडल पर पोस्ट किया, पढ़िए…
#बचच #क #पटई #और #धरमक #नर #लगवन #क #ममल #औवस #और #कगरस #नतसपरय #शरनत #क #एटर #सरकर #क #घर #Ratlam #News
#बचच #क #पटई #और #धरमक #नर #लगवन #क #ममल #औवस #और #कगरस #नतसपरय #शरनत #क #एटर #सरकर #क #घर #Ratlam #News
Source link