0

बड़वानी में खाटू श्याम मंदिर में मनाई एकादशी: देर रात तक मंदिर में चले भजन, भक्तों ने किए दर्शन – Barwani News

बड़वानी में अंजड नगर के श्री खाटू श्याम मन्दिर में उत्पन्ना एकदशी भक्ति भाव के साथ मनाई गई। श्याम मन्दिर में सुबह से भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था, जो देर रात्रि तक चलता रहा।

.

आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से भक्तजन निशान यात्रा भी लेकर पहुंचे। श्यामबाबा को निशान अर्पित किया। वहीं, माता बहनों द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया। भजनों व ढोल पर श्रद्धालु जमकर थिरके।

मंगलवार अल सुबह से सेवादारों द्वारा श्याम बाबा और मन्दिर में स्थापित भगवान पशुपतिनाथ महादेव व श्री सालासर बालाजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। पण्डित पंकज जोशी द्वारा वैदिकमंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कर आरती की गई।

शाम 8 बजे हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में श्याम बाबा, पशुपतिनाथ महादेव व श्री सालासर बालाजी हनुमान की संगीतमय महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। आरती पश्चात नवनिर्मित टीनशेड में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजा कर ज्योत प्रज्वलित की गई। इसमें भक्तों ने सूखे खोपरे व गाय के घी की आहुतियां डालीं। वहीं, रात 8.30 बजे भोग लगाकर आरती की गई। दर्शनार्थियों की दिनभर भीड़ लगी रही।

मंदिर में खाटूश्याम जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbarwani%2Fnews%2Fekadashi-celebrated-in-khatu-shyam-temple-in-barwani-134023289.html
#बड़वन #म #खट #शयम #मदर #म #मनई #एकदश #दर #रत #तक #मदर #म #चल #भजन #भकत #न #कए #दरशन #Barwani #News