0

बड़वानी में बिजली कंपनी के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन: 3 महीने से लो वोल्टेज से परेशान, जले ट्रांसफॉर्मर जुगाड़ से चल रहा – Barwani News

बड़वानी के राजपुर नगर में वार्ड क्रमांक 7 की महिलाओं ने शुक्रवार को बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप है कि पिछले तीन-चार महीने से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

.

चार महीने पहले ट्रांसफॉर्मर में आई थी खराबी

स्थानीय निवासी रमा बाई कुशवाह ने बताया कि तीन-चार महीने पहले ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गई थी। इसे बदलने की बजाय बिजली निगम ने जुगाड़ से काम चलाया। इसके बाद से लगातार लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। वोल्टेज कम होने के कारण पंखे भी ठीक से नहीं चलते और घरेलू उपकरण काम नहीं कर पाते।

नाराज महिलाओं ने बिजली विभाग में धरना देकर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग की है।

लगातार शिकायत के बावजूद कोई समाधान न मिलने से नाराज महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो आंदोलन तेज किया जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को समस्या के बारे में बता दिया है। जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbarwani%2Fnews%2Fwomen-protested-against-the-electricity-company-in-barwani-134349625.html
#बडवन #म #बजल #कपन #क #खलफ #महलओ #न #कय #परदरशन #महन #स #ल #वलटज #स #परशन #जल #टरसफरमर #जगड #स #चल #रह #Barwani #News