आत्माराम पारदी हत्या के मामले में फरार चल रहे बर्खास्त SI पर इनाम बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। पहले उस पर 30 हजार रुपए का इनाम था। अब इस राशि को बढ़ाकर 50 हजार करने की तैयारी है। इसके लिए CID ने प्रस्ताव बनाकर पुलिस हेडक्वार्टर भेजा है।
.
बता दें कि 2015 में आत्माराम पारदी अपनी मौसी के फूलों का विसर्जन करने पार्वती नदी में गया था। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंची और युवक गायब हो गया। आत्माराम के परिवार वालों का कहना था कि SI रामवीर कुशवाह ने उसे गोली मारी और उसकी बॉडी को गायब कर दिया। इस पूरे मामले की जांच CID कर रही है।
वर्ष 2022 में साइड ने माना कि आत्माराम पारदी की हत्या हुई है। SI रामवीर कुशवाह सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया गया। इसके बाद SI रामवीर कुशवाह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। तभी से वह फरार चल रहा है। इस मामले में आरक्षक योगेन्द्र सिसोदिया, जिसे CID ने सरकारी गवाह बनाने का आश्वासन दिया, वह दो वर्ष से जेल में है। एक आरोपी दिनेश गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद जमानत हो रही है।
फरार बर्खास्त SI रामवीर कुशवाह की गिरफ्तारी के लिए आत्माराम के परिवार वाले लगातार मांग कर रहे हैं। पुलिस उसकी तलाश में लगी है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। अब इस इनाम को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
CID ने इनाम राशि को बढ़ाकर 50 हजार करने के लिए PHQ भोपाल को प्रस्ताव बनाकर भेजा है। CID के TI कुलदीप सिंह बर्गे के अनुसार हत्या के मामले में फरार SI रामवीर कुशवाह पर इनामी राशि बढ़ाकर 50 हजार करने के लिए प्रस्ताव पुलिस हेडक्वार्टर भेजा गया है।
#बरखसत #पर #इनम #बढन #भज #परसतव #रश #हजर #करन #क #तयर #आतमरम #परद #हतयकड #म #फरर #ह #रमवर #कशवह #Guna #News
#बरखसत #पर #इनम #बढन #भज #परसतव #रश #हजर #करन #क #तयर #आतमरम #परद #हतयकड #म #फरर #ह #रमवर #कशवह #Guna #News
Source link