0

बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत: सुलगांव के पास हादसा, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया – Khandwa News

खंडवा में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। बाइकर की मौके पर मौत हो गई, बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसा सनावद-पुनासा हाईवे पर सुलगांव के आगे मसलाय फाटे पर बुधवार रात को हुआ है। धनगांव पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जां

.

मृतक की पहचान मसलाय गांव के रहने वाले जितेंद्र मानकर (38) के रूप में हुई। जो कि घटनास्थल से महज दो किलोमीटर दूर रहता है। वह अपने घरेलू काम से सुलगांव आया हुआ था। बाइक से घर लौटते वक्त पुनासा तरफ से आ रही जायसवाल बस ने उसे टक्कर मार दी।

हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार जितेंद्र दूर जा गिरा और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बस के जिस हिस्से से बाइक को टक्कर लगी, वह हिस्सा भी पिचक गया। धनगांव पुलिस के एसआई निर्मल कन्नौजे के मुताबिक, नायरा पेट्रोल पंप के पास की एक्सीडेंट हुआ था। गुरुवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। शव परिजन के सुपुर्द किया है।

टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

जितेंद्र खेतीहर मजदूरी करता था, परिवार में पत्नी और एक बेटा और एक बेटी है। दोनों की उम्र 6 से 7 साल है। इस हादसे ने उनके सिर से पिता का साया छिन लिया है। सुलगांव निवासी तकवीम मलीक ने बताया कि हादसे की सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने ही पुलिस को इसकी सूचना दी।

#बस #न #बइक #सवर #क #रद #मत #सलगव #क #पस #हदस #द #बचच #क #सर #स #उठ #पत #क #सय #Khandwa #News
#बस #न #बइक #सवर #क #रद #मत #सलगव #क #पस #हदस #द #बचच #क #सर #स #उठ #पत #क #सय #Khandwa #News

Source link