गौरझामर थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला को बैग सौंपा।
सागर में कर्रापुर से बस में सफर कर रहे छात्र का बैग बस में छूट गया। बैग में अंकसूचियां, आधार कॉर्ड समेत अन्य दस्तावेज रखे थे। छात्र को बैग नहीं मिला तो वह पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने शिकायत पर बैग की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और डायल-100 की मदद
.
दरअसल, सागर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे छात्र कृपाल सिंह बुंदेला ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर बैग बस में छूटने व चोरी होने की शिकायत की। छात्र ने बताया कि वह कर्रापुर से मां हरसिद्धि बस में बैठकर सागर आ रहा था। तभी बैग गायब हो गया। बैग में पहली क्लास से लेकर अभी तक की सभी क्लास की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जरूरी डॉक्यूमेंट रखे हैं। उसने पुलिस से बैग तलाश करने की गुहार लगाई।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जिस पर उप निरीक्षक आरकेएस चौहान ने तत्काल सीसीटीवी इंजीनियर पुष्पराज को सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में लगाया। मकरोनिया चौराहे के कैमरे में बस से उतरते एक बुजुर्ग महिला दिखी, जिनके हाथ में उक्त बैग नजर आया, साथ ही उक्त बुजुर्ग महिला चौराहे से बरकोटी बस में बैठती दिखी।
कंडक्टर का मोबाइल नंबर निकाला पुलिस ने तत्काल बरकोटी ट्रेवल्स की बस की जानकारी निकाली। कंडक्टर का मोबाइल नंबर निकाला। पूछताछ की तो पता चला कि बुजुर्ग महिला नन्हीं देवरी में उतरी है। लोकेशन मिलते ही गौरझामर थाने से डायल-100 पुलिस को नन्हीं देवरी भेजा गया। नन्हीं देवरी में पुलिस ने बुजुर्ग महिला को तलाशा जहां वह मिल गई। उनके पास बैग भी मिला। बैग में सभी दस्तावेज सुरक्षित थे।
कंट्रोल रूम में छात्र कृपाल सिंह का बैग लौटाया गया।
बुजुर्ग महिला अपना बैग भी बस में छोड़ गई थी इसी दौरान बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह गलती से उक्त बैग अपने साथ लेकर आ गई हैं। उनका बैग बस में रह गया है। बैग में नातियों को खाने के लिए अमरूद रखे हैं, साथ ही कपड़े और 8500 रुपए नकद रखे हैं। यह बताकर वह रोने लगी। जिस पर पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका बैग भी खोजकर लौटाएंगे।
पुलिस ने तत्काल हरिसिद्धी बस की जानकारी निकाली। बस के कंडक्टर से फोन पर बात की तो उसने बताया कि बस में एक बैग रखा है। बस कुछ समय में सिविल लाइन चौराहे पर पहुंचेगी। जानकारी मिलते ही गौरझामर थाना प्रभारी हरिराम मानकर सिविल लाइन चौराहे पहुंचे और बस से बुजुर्ग महिला का बैग लिया। जिसे मंगलवार को ही गौरझामर ले जाकर बुजुर्ग महिला को सौंपा गया। वहीं छात्र कृपाल सिंह का बैग सागर में उसे लौटाया गया।
#बस #म #छट #बग #कम #दर #ननहदवर #म #मल #सगर #म #गलत #स #बजरग #महल #ल #गई #थ #छतर #क #बग #अमरद #रख #अपन #बग #बस #म #छड़ #गई #Sagar #News
#बस #म #छट #बग #कम #दर #ननहदवर #म #मल #सगर #म #गलत #स #बजरग #महल #ल #गई #थ #छतर #क #बग #अमरद #रख #अपन #बग #बस #म #छड़ #गई #Sagar #News
Source link