0

बालाघाट जिला अस्पताल के सामने से हटाए अतिक्रमण: छोटे दुकानदारों ने कहा- बड़े अतिक्रमण को नजरअंदाज कर गरीबों पर कार्रवाई कर रहे – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट जिला अस्पताल के सामने से नगर पालिका ने गुरुवार दोपहर 2 बजे चाय, पान, नाश्ते के अतिक्रमण हटाए।

.

बालाघाट कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई की गई। एक घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदार अपने ठेले को खुद ले गए, जिन्होंने ठेला नहीं हटाया, उसे नगर पालिका ने जब्त कर लिया। इस दौरान छोटी-छोटी दुकान चलाने वाले दुकानदार मन्नतें करते नजर आए कि इनसे वे अपने परिवार के भरण-पोषण होता है। इसे नहीं हटाया जाए।

दरअसल, 26 दिसंबर को कलेक्टर मृणाल मीणा ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान देखा था कि गेट के दोनों ओर दुकानें लगी हैं, जिससे अस्पताल आने वाली एम्बुलेंस को मूवमेंट करने में दिक्कतें होती हैं, जिसके चलते अस्पताल गेट के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे। नगर पालिका सीएमओ बीडी कतरोलिया ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर अस्पताल के सामने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। भविष्य में यहां अतिक्रमण ना हो, इस पर ध्यान दिया जाएगा।

यहां हर दो-चार माह में होती है कार्रवाई

जिला अस्पताल के सामने पहली बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई। हर दो-चार महीने के आड़ में यह कार्रवाई होती रहती है, वहीं पिछली बार गुजरी बाजार में अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान, अतिक्रमण दस्ते को व्यापारियों और नेताओं के दबाव के बाद वापस लौटना पड़ा था। यही नहीं, जो निर्माण और अन्य सामग्री नगर पालिका ने जब्त की थी, उसे भी वापस करना पड़ी थी।

फोटो में देखें कार्रवाई

#बलघट #जल #असपतल #क #समन #स #हटए #अतकरमण #छट #दकनदर #न #कह #बड़ #अतकरमण #क #नजरअदज #कर #गरब #पर #कररवई #कर #रह #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #जल #असपतल #क #समन #स #हटए #अतकरमण #छट #दकनदर #न #कह #बड़ #अतकरमण #क #नजरअदज #कर #गरब #पर #कररवई #कर #रह #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link