0

बालाघाट में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन: 432 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, चयनित प्रतिभागी संभागीय मैच में खेलेंगे – Balaghat (Madhya Pradesh) News

वनवासी क्षेत्र में कार्य कर रहे एकल अभियान के बालाघाट अंचल का अभ्युदय क्लब ने दो दिवसीय वनवासी बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 27 अक्टूबर को विभिन्न संचो से आए लगभग 432 बालक, बालिकाओं की दौड़, उंची और लंबी कूद, कबड्डी, कुश्ती की प्र

.

जिसका बालाघाट मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय और स्टेडियम में आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में 12 ब्लॉक के खिलाड़ी हुए शामिल।

एकल अभियान पदाधिकारी गौरव दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 संचो (ब्लॉक) की 360 संच समिति से खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने वाले 432 प्रतिभागियों ने खेल की विभिन्न विधाओ में हिस्सा लिया। जिसमें चयनित खिलाड़ियों को एकल अभियान की डिंडौरी में आयोजित होने वाली वनवासी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता को देखते हुए अन्य खिलाड़ी।

प्रतियोगिता को देखते हुए अन्य खिलाड़ी।

बीते वर्ष जिले के दूरस्थ अंचल के वनवासी 03 बच्चे, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। एकल अभियान वनांचल में काम करता है, जो दूरस्थ वनांचलों के बच्चो को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है।

इस प्रतियोगिता में जिले के सालेटेकरी, किरनापुर, भानेगांव, लांजी, लामता, गढ़ी, बिठली, उकवा, पांडूतला, परसवाड़ा, बैहर तथा बिरसा संच से प्रतिभागियों ने खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

Source link
#बलघट #म #खलकद #परतयगत #क #आयजन #खलड़य #न #लय #हससचयनत #परतभग #सभगय #मच #म #खलग #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/balaghat/news/432-players-took-part-selected-participants-will-play-in-divisional-matches-133872709.html