0

बिटकॉइन का रिजर्व बनाने पर ट्रंप को लगा झटका, अमेरिका के सेंट्रल बैंक ने किया इनकार

पिछले महीने अमेरिका में प्रेसिडेंट के चुनाव में Donald Trump की जीत के बाद से क्रिप्टो मार्केट में उत्साह है। ट्रंप ने अमेरिका में बिटकॉइन का रिजर्व बनाने का भी संकेत दिया था। इससे इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस में काफी तेजी आई है। हालांकि, अमेरिका के Federal Reserve का कहना है कि उसका Bitcoin का बड़ा स्टॉक बनाने की सरकार की योजना में शामिल होने का इरादा नहीं है। 

फेडरल रिजर्व के प्रमुख, Jerome Powell ने बताया, “हमें बिटकॉइन खरीदने की अनुमति नहीं है।” बिटकॉइन का रिजर्व बनाने को लेकर कानूनी मुद्दों पर उनका कहना था, “इस पर कांग्रेस को विचार करना है लेकिन फेडरल रिजर्व में इसके लिए कानून में बदलाव पर हम विचार नहीं कर रहे।” इस वर्ष बिटकॉइन का प्राइस दोगुने से अधिक बढ़ा है। इस सप्ताह की शुरुआत में इस सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी 1,08,000 डॉलर से अधिक का नया हाई लेवल बनाया था। हालांकि, फेडरल रिजर्व की इस टिप्पणी के बाद बिटकॉइन के प्राइस में गिरावट हुई है। 

इस रिपोर्ट को लिखे जाने पर बिटकॉइन का इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर प्राइस 1.90 प्रतिशत से अधिक घटकर 1,02,500 डॉलर से कुछ अधिक पर ट्रेड कर रहा था। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने क्रिप्टोकरेंसीज के हित में पॉलिसी बनाने की जानकारी दी थी। क्रिप्टोकरेंसीज के समर्थक माने जाने वाले Paul Atkins को हाल ही में ट्रंप ने अमेरिका के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) का अगला चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की है। SEC में इससे पहले भी एटकिन्स ने कमिश्नर की पोजिशन पर कार्य किया है। 

बिटकॉइन में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी भी बढ़ रही है। सॉफ्टवेयर मेकर MicroStrategy ने पिछले कुछ सप्ताह में बड़ी संख्या में बिटकॉइन खरीदे हैं। कंपनी ने 9 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच लगभग 15,350 बिटकॉइन को लगभग 1.5 अरब डॉलर में खरीदा है। इसके लिए MicroStrategy ने प्रति बिटकॉइन 1,00,380 डॉलर से कुछ अधिक का प्राइस चुकाया है। क्रिप्टो सेगमेंट में इनवेस्टेंट बढ़ाने का कंपनी के शेयर प्राइस को भी फायदा मिला है। इस वर्ष MicroStrategy का शेयर लगभग 490 प्रतिशत बढ़ा है। हाल ही में इसे Nasdaq 100 इंडेक्स में भी शामिल किया गया था। कंपनी के पास लगभग 4,39,000 बिटकॉइन की कुल होल्डिंग है। हालांकि, बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में शामिल Microsoft ने बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट नहीं करने का फैसला किया है। 
 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Crypto, Exchange, Demand, Bitcoin, Market, Donald Trump, Investors, Software, Federal Reserve, MicroStrategy, Microsoft, Ether, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#बटकइन #क #रजरव #बनन #पर #टरप #क #लग #झटक #अमरक #क #सटरल #बक #न #कय #इनकर
2024-12-19 11:07:55
[source_url_encoded