0

बिटकॉइन में तेजी बरकरार, 94,000 डॉलर से अधिक का नया हाई लेवल

अमेरिका में चुनाव में Donald Trump की जीत के बाद से क्रिप्टो मार्केट में उत्साह है। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस भी बढ़ रहा है। बिटकॉइन ने बुधवार को 94,078 डॉलर का नया हाई बनाया है। कुछ अन्य क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस भी बढ़े हैं। 

Reuters की एक रिपोर्ट में बताया गया है ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी की क्रिप्टो ट्रेडिंग फर्म Bakkt को खरीदने के लिए बातचीत चल रही है। इससे यह संभावना बढ़ी है अगले वर्ष की शुरुआत में अमेरिका में नई सरकार के जिम्मेदारी संभालने के बाद क्रिप्टो के पक्ष में पॉलिसी बनाई जा सकती है। ट्रंप की कंपनी Trump Media and Technology Group की यूनिट Truth Social की ओर से Bakkt को पूरी इक्विटी लेकर खरीदा जा सकता है। इस डील की रिपोर्ट क्रिप्टो मार्केट में तेजी का बड़ा कारण है। 

चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने इस सेगमेंट के लिए सख्त रेगुलेशन नहीं बनाने का संकेत दिया था। अमेरिका में क्रिप्टो मार्केट में इनवेस्टमेंट करने वालों की बड़ी संख्या है। ट्रंप की जीत में इन इनवेस्टर्स का भी योगदान होने का अनुमान है। अगले वर्ष की शुरुआत में अमेरिका में ट्रंप की अगुवाई में नई सरकार कार्यभार संभालेगी। इस सरकार के एजेंडा में क्रिप्टो के लिए कानून बनाना शामिल हो सकता है। 

इस सेगमेंट में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स भी दांव लगा रहे हैं। एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर मेकर MicroStrategy का बिटकॉइन में बड़ा इनवेस्टमेंट है। इस अमेरिकी कंपनी ने हाल ही में 4.6 अरब डॉलर के बिटकॉइन खरीदे थे। इससे पहले भी माइक्रोस्ट्रैटेजी के पास इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का बड़ा रिजर्व मौजूद था। कंपनी के इनवेस्टर्स ने भी बिटकॉइन में इनवेस्टमेंट बढ़ाने को समर्थन दिया है। इसका संकेत माइक्रोस्ट्रैटेजी के शेयर में आई तेजी से मिल रहा है। कंपनी का शेयर सोमवार को 12 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। इस वर्ष माइक्रोस्ट्रैटेजी के शेयर में 500 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इसकी तुलना में बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक Microsoft का शेयर प्रइस लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ा है। अमेरिका में ट्रंप की जीत और क्रिप्टो का समर्थन करने वाले उम्मीदवारों के कांग्रेस में पहुंचने से बिटकॉइन सहित बहुत सी क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस बढ़े हैं। इस राजनीतिक बदलाव से क्रिप्टो मार्केट के लिए रेगुलेटरी स्थिति बेहतर होने और कम पाबंदियों की संभावना है। 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Crypto, Exchange, Demand, Bitcoin, Market, Profit, Donald Trump, Government, Regulations, Ether, MicroStrategy, Solana, Investors, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#बटकइन #म #तज #बरकरर #डलर #स #अधक #क #नय #हई #लवल
2024-11-20 09:18:23
[source_url_encoded