75 Years Of Constitution: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को सोमवार (16 दिसंबर) और मंगलवार (17 दिसंबर) को राज्यसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक यह निर्देश भारत के संविधान अंगीकरण की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित विशेष चर्चा के संदर्भ में दिया गया है.
भाजपा ने अपने राज्यसभा सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे इन दो दिनों में पूरे समय सदन में मौजूद रहें और सरकार के पक्ष का समर्थन करें. पार्टी का मानना है कि संविधान अंगीकरण की यह ऐतिहासिक वर्षगांठ देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने और संविधान की मूल भावना को बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
क्या है इस विशेष चर्चा का उद्देश्य?
इस विशेष चर्चा का उद्देश्य संविधान के महत्व, इसके मूल सिद्धांतों और 75 वर्षों में इसके योगदान पर चर्चा करना है. सरकार इस मौके का उपयोग संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए कर रही है.
सांसदों की उपस्थिति अनिवार्य
भाजपा ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया है कि इस विशेष चर्चा के दौरान सभी सांसदों की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी चाहिए. साथ ही पार्टी ने इसे एक महत्वपूर्ण अवसर करार देते हुए सभी सदस्यों से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की है.
संविधान के मूल्यों को बनाए रखने का प्रयास
ये भी पढ़ें: इस्तांबुल हवाई अड्डे पर 24 घंटे तक फंसे रहे 400 IndiGo यात्री, एयरलाइन की व्यवस्था पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर यात्रियों का फूटा गुस्सा
Source link
#बजप #न #रजयसभ #ससद #क #लए #दसबर #क #लए #वहप #जर #कय
https://www.abplive.com/news/world/bjp-issues-whip-for-rajya-sabha-mps-for-16-17-december-ann-2841537