0

बीयू के बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा में सिर्फ 51 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण, पुनर्मूल्यांकन की मांग

बीए की इस परीक्षा में लगभग 40 हजार विद्यार्थियों ने भागीदारी की। इसमें से सिर्फ 22 हजार विद्यार्थी पास हो सके है, वहीं 18 हजार छात्रों को पूरक आई है। विवि के इस परिणाम से विद्यार्थियों में खासी नाराजगी है, उन्होंने दोबारा उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग की है।

By Anjali rai

Publish Date: Fri, 01 Nov 2024 08:17:05 PM (IST)

Updated Date: Fri, 01 Nov 2024 09:27:10 PM (IST)

HighLights

  1. चार महीने बाद बीए प्रथम वर्ष का परिणाम जारी।
  2. इस परीक्षा में विवि के 40 हजार विद्यार्थी हुए थे।
  3. ओएमआर शीट से परीक्षा देने में गड़बड़ी।

नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) ने बीए प्रथम वर्ष की कक्षाओं के परिणाम चार माह बाद 30 अक्टूबर को जारी कर दिए। बीयू पिछले चार साल से नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षा आयोजित करा रहा है। बीए का परिणाम 51 प्रतिशत रहा। वहीं बीएससी का परिणाम 65 प्रतिशत व बीकाम का परिणाम 68 प्रतिशत रहा।

बीए का परिणाम सबसे कम रहा।इसमें विद्यार्थियों को पूरक अधिक आई है। इसके तहत करीब 49 प्रतिशत विद्यार्थी फाउंडेशन कोर्स में फेल हुए हैं। इस कारण उन्हें पूरक मिली है और रिजल्ट खराब हुआ है। इस परीक्षा में करीब 40 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 22 हजार विद्यार्थी पास और 18 हजार की पूरक आई है। विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग की है।

बता दें कि 2021 में यूजी प्रथम वर्ष से राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। इसके तहत बीयू ने पहले बीबीए, बीएससी, बीकाम और बीएससी होमसाइंस के रिजल्ट जारी किया। इसमें भी 300 से अधिक विद्यार्थियों को फाउंडेशन कोर्स में जीरो नंबर मिला है। इस कारण सभी को अब पूरक परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा।

सभी संकाय का परिणाम कम रहा

बीयू का बीए का परिणाम 51 प्रतिशत रहा। वहीं बीएससी का परिणाम 65 प्रतिशत व बीकाम का परिणाम 68 प्रतिशत रहा। तीनों संकायों की परीक्षाओं में विद्यार्थियों को पूरक अधिक आई है।

ऐसे समझें क्रेडिट

सभी विषयों में कम से कम क्रेडिट नंबर यानी 40 अंक में से 50 प्रतिशत अंक यानी 20 अंक लाना जरूरी है।इससे कम अंक होने पर परिणाम शून्य होगा।

ओएमआर शीट से परीक्षा देने में गड़बड़ी

विश्वविद्यालय के कुलसचिव आइके मंसूरी का कहना है कि सभी की फाउंडेशन कोर्स में ही गड़बड़ी हुई है। इस बार विद्यार्थियों को ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्न के उत्तर लिए गए थे। विद्यार्थियों ने एक ही प्रश्न के अधिक जवाब दिए और जवाब देकर उसे काट दिया।

ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा देने के कारण विद्यार्थी समझ नहीं पाए हैं। कालेजों में विद्यार्थियों को ओएमआर शीट के बारे में समझाया जाएगा, ताकि रिजल्ट में गड़बड़ी न हो सके। इस कारण सभी के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है। सभी विद्यार्थी दिसंबर में होने वाली पूरक परीक्षा में शामिल होंगे।

बीयू के यूजी तीसरे वर्ष की पूरक परीक्षा 12 नवंबर से शुरू होगी

भोपाल।बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) ने स्नातक के तीसरे वर्ष की पूरक परीक्षा का समय-सारिणी जारी कर दिया है। इसमें बीए, बीएससी,बीकाम, बीबीए, बीसीए की मुख्य परीक्षा में कुछ विषयों में फेल होने के कारण पूरक के लिए पात्र हुए हैं। वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षा 12 नवंबर से शुरू होगी। यह समय-सारिणी नियमित और निजी दोनों तरह के विद्यार्थियों पर लागू होगा। परीक्षा 20 नवंबर तक चलेगी। विद्यार्थी प्रवेश पत्र कालेज से प्राप्त कर सकते हैं। बीयू के वेबसाइट पर समय-सारिणी पर अपलोड कर दिया गया है।

Source link
#बय #क #बए #परथम #वरष #क #परकष #म #सरफ #परतशत #वदयरथ #उततरण #पनरमलयकन #क #मग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-only-51-percent-students-passed-bus-ba-first-year-exam-demand-for-revaluation-8357617