0

बुंदेलखंड में खाद का संकट; छतरपुर में हंगामा, टीकमगढ़ में थाने में लगी कतार

बुंदेलखंड में खाद की भारी किल्लत के कारण छतरपुर और टीकमगढ़ में किसानों के बीच हंगामा हुआ। छतरपुर में गोदामों पर पर्चियों को लेकर धक्का-मुक्की हुई, जबकि टीकमगढ़ में चक्काजाम के बाद प्रशासन ने नियंत्रण किया। किसानों ने कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए अधिकारियों का घेराव किया।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 11 Nov 2024 09:51:24 PM (IST)

Updated Date: Mon, 11 Nov 2024 09:51:24 PM (IST)

प्रशासन ने टोकन सिस्टम लागू कर हालात काबू किए।

HighLights

  1. छतरपुर और टीकमगढ़ में खाद वितरण पर हंगामा
  2. किसानों के बीच पर्ची लूटने को लेकर धक्का-मुक्की
  3. टीकमगढ़ में चक्काजाम के बाद पुलिस ने कार्रवाई की

नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर/टीकमगढ़ : चंबल अंचल के बाद अब बुंदेलखंड में खाद का संकट गहराता जा रहा है। छतरपुर में जहां गोदाम पर पर्चियां लूटने के लिए जमकर हंगामा हुआ, वहीं टीकमगढ़ में चक्काजाम कर रहे किसानों को थाने में कतार लगवाकर खाद के लिए पर्चिंयां बाटीं गईं।

छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया कि किसानों को खाद की कमी नहीं आए, इसे लेकर खुद वितरण की निगरानी कर रहे हैं। पड़ताल के लिए अधिकारियों की टीमें लगा दी गई हैं। खाद के रैक आने पर जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।

पर्चियां लूटने के चक्कर में किसानों के बीच धक्का-मुक्की

छतरपुर में सोमवार सुबह किसान एमपी एग्रो के गोदाम पर खाद लेने पहुंचे, वहां लाइन लगवाकर पर्चियां बांटना शुरू किया गया। भीड़ जब काफी बढ़ गई तो पर्चियों को फेंककर वितरण किया जाने लगा। पर्चियां लूटने के चक्कर में किसानों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। कुछ किसानों को चोट तक आ गई। हंगामा बढ़ता देख कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन पहुंचे और टोकन के माध्यम से खाद बंटवाना शुरू कराया।

naidunia_image

तहसीलदार आफिस का घेराव

उधर बड़ामलहरा में किसानों ने नवीन गल्ला मंडी प्रांगण स्थित वितरण केन्द्र पर खाद नहीं मिलने पर तहसीलदार आफिस का घेराव कर दिया। अधिकारियों पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया। आक्रोशित किसान तहसीलदार कार्यालय के गेट पर अड़े तो विवश होकर तहसीलदार आलोक जैन ने बाहर आकर खाद की काम आवक की मजबूरी बताई।

टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ में राजेंद्र विपणन सहकारी समिति और विपणन संघ द्वारा नकद बिक्री के लिए पर्चियां बनाईं जा रहीं थी। इसके बावजूद भारी भीड़ होने के कारण लोग पूरे दिन कतार में लगकर परेशान हो गए और चक्काजाम कर दिया। इसके बाद ही पुलिस ने मोर्चा संभाला और थाना परिसर में कतार लगवाई गई।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fchhatarpur-fertilizer-crisis-in-bundelkhand-uproar-in-chhatarpur-queue-in-police-station-in-tikamgarh-8358972
#बदलखड #म #खद #क #सकट #छतरपर #म #हगम #टकमगढ #म #थन #म #लग #कतर