बुरहानपुर में बुधवार को राज्य स्तरीय सर्व आदिवासी समाज का महासम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान समाज में व्याप्त तीन बड़ी बुराइयों – दहेज, शराब और डीजे को खत्म करने का संकल्प लिया गया, जिसे ‘3-डी मिशन’ नाम दिया गया है।
.
कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित इस महासम्मेलन से पहले दोपहर 2 बजे शनवारा से एक भव्य सांस्कृतिक रैली निकाली गई। रैली इंदौर-इच्छापुर हाईवे होते हुए रेणुका माता स्थित कृषि उपज मंडी तक पहुंची। इसमें बड़ी संख्या में आदिवासी युवक-युवतियों ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। नेपानगर की विधायक मंजू दादू और जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को ने भी नृत्य में हिस्सा लिया।
शराब के सेवन पर रोक लगाने का निर्णय लिया
विधायक मंजू दादू ने इस पहल को एक नवाचार बताया, जिसमें राठिया, बारेला, भिलाला, कोरकू और गोंड समेत सभी आदिवासी समुदाय शामिल हुए। समाज के पटेल और सरपंचों ने शादी समारोह और सामाजिक कार्यक्रमों में शराब के सेवन पर रोक लगाने का निर्णय लिया। साथ ही, आधुनिक वाद्ययंत्र डीजे के उपयोग को भी प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को ने बताया कि यह सम्मेलन समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए आयोजित किया गया है। इस दौरान लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने पर भी चर्चा की गई। करीब दो महीने से चल रही तैयारियों के बाद यह महासम्मेलन आयोजित हुआ।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/4246f6d4-94c6-4f2b-964d-682490ffe0a6_1739353417898.jpg)
#बरहनपर #म #आदवस #समज #क #मशन #3ड #पर #फसल #दहज #शरब #और #डज #पर #लगग #परतबध #रल #म #नच #वधयक #और #जल #पचयत #अधयकष #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #आदवस #समज #क #मशन #3ड #पर #फसल #दहज #शरब #और #डज #पर #लगग #परतबध #रल #म #नच #वधयक #और #जल #पचयत #अधयकष #Burhanpur #News
Source link