0

बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु की शादी आज: झील के बीच बने होटल में लेंगी सात फेरे, जनवरी में बिजी इसलिए दिसंबर शादी को चुना – Udaipur News

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज IT कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगी। उदयपुर की उदयसागर झील के बीच स्थित होटल राफेल्स में शादी की तैयारियां चल रही है। इससे पहले शनिवार शाम को संगीत का प्रोग्राम था। आज शादी

.

शादी के बाद वर-वधू परिवार के साथ 23 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होंगे। 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा। पीवी सिंधु ने पीएम नरेन्द्र मोदी, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, तेलंगाना सीएम रेवन्थ रेड्डी, आन्ध्रप्रदेश सीएम चन्द्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण सहित कई सेलिब्रिटी को न्योता दिया है। वे खुद उन्हें शादी का कार्ड देने पहुंचीं थीं।

उदयपुर की उदयसागर झील के बीच स्थित होटल राफेल्स। इस होटल में सिंध लेंगी सात फेरे।

जनवरी में बिजी, इसलिए शादी के लिए दिसंबर चुना सिंधु की शादी की बात उनके पिता पीवी रमन ने मीडिया को बताई थी। उन्होंने कहा था कि दोनों परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। सिंधु का जनवरी से कार्यक्रम काफी काफी व्यस्त रहने वाला है, जिसको देखते हुए दिसंबर में शादी करना तय किया गया।

ये भी पढ़ें-

उदयपुर में बैडमिंटन प्लेयर सिंधु की शादी,आज से रस्में शुरू:पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर सहित बड़ी हस्तियों को निमंत्रण, मेहमानों का आना शुरू

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की शादी की रस्में उदयपुर में शुरू हो गई हैं। उदयसागर झील के बीच बने आलीशान होटल राफेल्स में मेहमानों का आना शुरू हो गया है। सिंधु ने पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर सहित कई बड़ी हस्तियों को शादी में आने का निमंत्रण दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

Source link
#बडमटन #पलयर #पव #सध #क #शद #आज #झल #क #बच #बन #हटल #म #लगसत #फर #जनवर #म #बज #इसलए #दसबर #शद #क #चन #Udaipur #News
2024-12-22 06:11:36
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Frajasthan%2Fudaipur%2Fnews%2Fpv-sindhu-venkata-datta-wedding-live-photos-update-raffles-udaipur-resort-134164000.html