बैतूल में जमीन से जुड़े एक घोटाले का मामला सामने आया है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में मिली शिकायत के बाद दुर्गा वार्ड, खंजरपुर का दौरा किया और पीड़ितों से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली।
.
यह मामला दो साल पुराना है, जब मनीष पाल, राहुल सोनी, योगेश कावड़कर, प्रशांत मालवीय और सुनीता काकोदिया ने दुर्गा वार्ड क्रमांक 3 में प्लॉट खरीदे थे। इन प्लॉट्स की रजिस्ट्री अर्पित रैकवार ने पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए की थी। रैकवार ने सभी खरीदारों को नामांतरण कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई।
जब पीड़ितों ने खुद जांच की तो पता चला कि जमीन के मूल मालिक ने अर्पित रैकवार से किसी विवाद के चलते सभी नामांतरणों पर आपत्ति दर्ज करा दी है।
आरोपियों पर केस दर्ज करने के निर्देश
कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गंज बैतूल थाना प्रभारी को आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। साथ ही पटवारी, तहसीलदार, नगर पालिका और पंजीयन विभाग की भूमिका की भी जांच होगी। पीड़ितों की मदद के लिए राजस्व और नगर पालिका की संयुक्त टीम एक विशेष कैंप का आयोजन करेगी। इसके अलावा अवैध कॉलोनी के संबंध में सभी भूमि स्वामियों को नोटिस जारी किए जाएंगे।
#बतल #म #फरज #पवर #ऑफ #अटरन #स #पलट #बच #पडत #क #सल #स #नह #मल #नमतरण #कलकटर #न #लय #सजञन #Betul #News
#बतल #म #फरज #पवर #ऑफ #अटरन #स #पलट #बच #पडत #क #सल #स #नह #मल #नमतरण #कलकटर #न #लय #सजञन #Betul #News
Source link