शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग क्षेत्र के बैराड़ कस्बे में शुक्रवार काे प्रशासन ने दो अलग अलग जगह कार्रवाई करते हुए 35 लाख रुपए की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया। बैराड़ कस्बे में एक गृह स्वामी ने अपनी भूमि से सटी हुई जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया
.
तहसीलदार बैराड़ दृगपालसिंह बैस ने बताया कि पोहरी एसडीएम मोतीलाल अहिरवार के निर्देश के बाद राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार सुमन, पटवारी बल्लभसिंह यादव, अमित त्यागी, रोहित गुर्जर, अजय कुमार सिंह भदौरिया नगर परिषद बैराड मिलकर कार्रवाई की।
इस दाैरान मोहना रोड़ पर कृषि अनाज मंडी के नाम सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य की तैयारी की जा रही थी। इसके बाद आज 27 लाख 52,800 रुपए की 2000 वर्ग फुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया। वहीं अगली कार्रवाई ग्राम पचीपुरा के पास शासकीय कब्जा कर रखी 0.28 और 0.14 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2Fadministrations-bulldozer-ran-in-bairad-134154894.html
#बरड़ #म #चल #परशसन #क #बलडजर #द #सथन #स #लख #रपए #क #सरकर #जमन #क #करय #मकत #Shivpuri #News