जबलपुर के एक युवक ने ग्वारीघाट के बादशाह हलवाई मंदिर के पास स्थित काल भैरव प्रतिमा को सिगरेट पिलाते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो वायरल होने से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है, पुलिस ने युवक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 29 Nov 2024 05:14:34 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Nov 2024 05:21:20 PM (IST)
HighLights
- युवक ने भगवान काल भैरव की मूर्ति को कराया धूम्रपान
- सिगरेट पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- दो दिन पुराना वीडियो, आक्रोशित लोगों ने की शिकायत
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर: जबलपुर के एक युवक ने भगवान काल भैरव को धूम्रपान कराया और उसका वीडियो भी बनाया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोगो में आक्रोश है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। धार्मिक आस्था से खिलवाड़ और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दिया है।
ग्वारीघाट के प्राचीन मंदिर का वीडियो
सोशल मीडिया पर साझा किया गया वीडियो ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के बादशाह हलवाई मंदिर के पास स्थित प्राचीन काल भैरव पीठ के होने का दावा किया जा रहा है। यह वीडियो लगभग 30 सेकेंड का है, जिसमें एक युवक अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए काल भैरव प्रतिमा को सिगरेट पिला रहा है। साथ ही वह यह दावा कर रहा है कि प्रतिमा धूम्रपान कर रही है।
दो दिन पुराना वीडियो
धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले वीडियो के संबंध में जानकारी लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई। ग्वारीघाट पुलिस ने वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले आरोपित की तलाश आरंभ कर दी है।
आरंभिक जांच में वीडियो आकाश गोस्वामी नामक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। वीडियो के दो दिन पुराने होने की बात भी सामने आयी है। साइबर पुलिस की सहायता से आरोपित युवक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-youth-made-idol-of-lord-kaal-bhairav-smoking-video-goes-viral-8369851
#भगवन #कल #भरव #क #परतम #क #पलई #सगरट #यवक #क #हरकत #क #Video #Viral #लग #म #आकरश