0

भाई ने तनु को मारीं 3 गोलियां: फिर पिता ने चेहरे पर किया फायर; 6 साल पहले शादी में शुरू हुई थी प्रेम कहानी – Gwalior News

ग्वालियर में शादी के 4 दिन पहले पिता महेश गुर्जर और चचेरे भाई राहुल ने तनु की हत्या कर दी थी।

ग्वालियर में प्रेम-प्रसंग की वजह से बेटी की हत्या के आरोपी पिता और चचेरे भाई को जेल भेज दिया गया है। माना जा रहा था कि 20 वर्षीय तनु को सबसे पहले गोली पिता ने ही मारी है। लेकिन, पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि पहले गोली पिता ने नहीं उसके च

.

उसकी पिस्टल से तीन गोली मारी गईं। तीनों गोली सीने पर लगी थीं। आखिरी गोली पिता ने कट्‌टे से चलाई जो तनु के चेहरे पर लगी थी। खुलासा हुआ है कि हत्या की वजह 6 साल पहले शुरू हुई एक प्रेम कहानी है।

तनु की मुलाकात पास में ही रहने वाली एक भाभी के भाई से किसी शादी समारोह में हुई थी। उसके बाद आगरा का विक्की और तनु ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया था। दोनों ने शादी की ठान ली थी।

दोनों एक ही समाज के थे। जब लड़की के पिता को यह पता लगा तो वह रिश्ता जोड़ने के लिए तैयार हो गए। लेकिन, अचानक कुछ लोगों के भड़काने के बाद यह रिश्ता जुड़ते-जुड़ते रह गया। तनु के पिता ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया। शादी की तारीख भी फिक्स हो गई थी। बेटी ने विरोध किया तो पिता और चचेरे भाई ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

युवती को गोली मारने के बाद पिता कट्‌टा लेकर खड़ा था।

अपनी बहन के घर आता था विक्की, तभी हुई दोस्ती पता लगा है कि तनु जिस लड़के से प्यार करती थी उसका नाम विक्की उर्फ भीकम मावई निवासी पिनाहट आगरा यूपी है। वह समाज का ही है। तनु के घर के पास उसकी बहन की ससुराल थी। तनु उसकी बहन को भाभी कहती थी। विक्की अक्सर अपनी बहन की ससुराल आता-जाता था।

तनु और विक्की 6 साल पहले एक शादी समारोह में मिले थे। तब तनु 14 साल की थी। दोनों की दोस्ती हुई। दिन ब दिन उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई और कब यह प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला।

शादी के लिए हो गए थे राजी, रिश्तेदारों ने भड़काया तनु ने हत्या से एक दिन पहले अपना एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें उसने स्वीकार किया था कि परिवार के लोग पहले तो विक्की से रिश्ते के लिए तैयार थे, लेकिन अब जबरदस्ती शादी कहीं और कर रहे हैं। छानबीन में पता लगा है कि जब तनु ने विक्की मावई से प्यार होने की बात मां के जरिए परिवार में बताई तो लोगों को बुरा लगा। लड़का समाज का था और ठीक घर से था। उनके गौत्र भी आपस में क्रॉस नहीं हो रहे थे। ऐसे में पिता दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन इसी बीच कुछ समाज के लोगों और रिश्तेदारों ने लव मैरिज पर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने महेश गुर्जर को भड़काया कि आज तुम्हारी लड़की लव मैरिज कर रही है तो कल हमारे परिवार में भी यही होगा। इसमें इज्जत की बात है। इसी बात पर महेश और उसका भतीजा राहुल दोनों भड़क गए थे।

14 जनवरी की शाम को हुई घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।

14 जनवरी की शाम को हुई घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।

वीडियो में ये कहा- घरवाले रोज मारते हैं… हैलो, मेरा नाम तनु गुर्जर है, मेरे पापा का नाम महेश गुर्जर है। मेरी मम्मी का नाम ममता गुर्जर है। मैं आदर्श नगर की रहने वाली हूं। आपको बताना चाहती हूं कि मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं। हमारे रिलेशन को छह साल हो गए हैं। पहले मेरे घरवालों ने शादी के लिए हां कर दी थी, लेकिन फिर मना कर दिया। अब वो मुझे डेली मारते भी हैं। मारने की धमकी भी देते हैं। जिससे मैं प्यार करती हूं उसका नाम भीकम मावई है। वो आगरा का रहने वाला है। अगर मैं मरी या मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार मेरे घरवाले होंगे। वो मुझ पर डेली प्रेशर बनाते हैं। किसी और से शादी करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन मैं नहीं कर सकती।

वीडियो का पता चलते ही भड़का, घर पहुंचकर मारी गोलियां समाज के लोगों के भड़काने से पिता अपनी बेटी से गुस्सा था। इसी बीच उसके हाथ मंगलवार (14 जनवरी) शाम को बेटी का वायरल वीडियो लग गया। जिसके बाद वह आगबबूला हो गया था। जब वह घर पहुंचा तो गुस्से में था। घर पर उसे पता लगा कि पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद समझाने आई थी। जिसके बाद उसने कुछ नहीं देखा। वह अंदर जाकर बेटी से बहस करने लगा। इस दौरान राहुल ने पिस्टल से 3 गोलियां मार दी। इसके बाद महेश पिता ने भी कट्‌टे से फायर कर दिया। सूचना मिलते ही 200 मीटर की दूरी पर मौजूद सीएसपी पहुंचे तो राहुल भाग चुका था, लेकिन उसकी हत्या कर आरोपी पिता कट्‌टा लहराता रहा। जिसे पुलिस ने किसी तरह काबू पाकर पकड़ा था।

शादी के कार्ड छप चुके थे।

शादी के कार्ड छप चुके थे।

एयरफोर्स के सर्जेंट से तय किया था रिश्ता पिता ने अपनी बेटी के लिए जो वर चुनाव था वह शिशुपाल सिंह गुर्जर था, वह एयरफोर्स में बतौर सर्जेंट पदस्थ है। शिशुपाल भिंड के पटलोखरी का रहने वाला है। तनु ने उसे भी साफ कह दिया था कि वह शादी से इनकार कर दे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। इसके बाद 18 जनवरी को दोनों की शादी तय हो गई थी। घर में आ गए थे रिश्तेदार, कार्ड भी बंट रहे थे बेटी तनु की शादी के लिए पूरी तैयारियां अंतिम दौर में थी। शादी के कार्ड लगभग लग चुके थे। कुछ शादी के कार्ड क्राइम सीन पर कमरे में पास ही एक कोने में रखे हुए मिले हैं। घर के बाहर टेंट लगने के लिए सामान भी आ गया था। बुआ-मामी व रिश्तेदार भी आ चुके थे।

मामले से जुड़ी ये खबर भी पढे़ं…

पिता बोला-इज्जत की बात थी इसीलिए बेटी को मार डाला

तनु गुर्जर मर्जी से शादी करना चाहती थी। पिता और चचेरे भाई ने उसकी हत्या कर दी थी।

तनु गुर्जर मर्जी से शादी करना चाहती थी। पिता और चचेरे भाई ने उसकी हत्या कर दी थी।

ग्वालियर में बेटी की गोली मारकर हत्या करने वाले महेश गुर्जर को कोई पछतावा नहीं है। पुलिस पूछताछ में उसने कहा, ‘इज्जत की बात थी इसलिए गोली मार दी और इसका जरा भी दुख नहीं है।’ वहीं, पुलिस ने युवती के चचेरे भाई राहुल गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

ग्वालियर में शादी से 4 दिन पहले बेटी की हत्या

ग्वालियर में एक शख्स ने अपनी 20 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता हत्या के बाद 10 मिनट तक पिस्टल और कट्‌टा लहराता रहा है। घटना मंगलवार रात 8 बजे आदर्श नगर महाराजपुरा की है। चार दिन बाद 18 जनवरी को छात्रा की शादी होने वाली थी। पुलिस ने किसी तरह उस पर काबू पाया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

#भई #न #तन #क #मर #गलय #फर #पत #न #चहर #पर #कय #फयर6 #सल #पहल #शद #म #शर #हई #थ #परम #कहन #Gwalior #News
#भई #न #तन #क #मर #गलय #फर #पत #न #चहर #पर #कय #फयर6 #सल #पहल #शद #म #शर #हई #थ #परम #कहन #Gwalior #News

Source link