0

भाजपा ने घोषित किए 12 और जिलाध्यक्षों के नाम: ग्वालियर में राजौरिया, सागर में तिवारी और जबलपुर में सोनकर अध्यक्ष बने – Bhopal News

आज घोषित किए जा सकते हैं शेष 30 नाम

.

भाजपा ने मंगलवार को 12 और जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया। बालाघाट और कटनी के जिलाध्यक्षों को रिपीट किया गया है। वहीं ग्वालियर, जबलपुर और सागर समेत 10 जिलों में नए चेहरों को मौका दिया गया है। ग्वालियर में विष्णुदत्त शर्मा के करीबी जयप्रकाश राजौरिया को और सागर में मंत्री गोविंद राजपूत और विधायक शैलेंद्र जैन के करीबी श्याम तिवारी को मौका मिला है।

वहीं सागर ग्रामीण जिलाध्यक्ष के चयन में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव की चली है। पिछले तीन दिन में पार्टी अब तक कुल 32 जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान कर चुकी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बुधवार को बाकी सभी 30 जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जा सकता है।

अब तक 32 नाम घोषित हुए, उनमें से सिर्फ 2 महिलाओं को ही मौका मिला है। इसमें नीमच से वंदना खंडेलवाल और सागर ग्रामीण से रानी पटेल हैं। जबकि दावा किया जा रहा था कि भाजपा करीब 10 से 15 जिलों में महिला नेतृत्व दे सकती है।

पूर्व जिलाध्यक्ष पचौरी के साथ बग्घी में पदभार ग्रहण करने पहुंचे रवींद्र यति‎

भोपाल के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्र यति मंगलवार को पूर्व जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के साथ बग्घी में सवार होकर पार्टी दफ्तर पहुंचे और पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर रवींद्र यति ने कहा कि भाजपा संगठन ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसके लिए सभी का आभारी हूं और पूरी लगन और निष्ठा से उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

पूर्व भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने यति को पदभार ग्रहण कराते हुए कहा कि मेरे द्वारा किए गए कार्यों को अब वर्तमान जिलाध्यक्ष आगे बढ़ाएंगे, और आशा है कि सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। इससे पहले यति ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के साथ दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सीएम डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, सांसद आलोक शर्मा, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, महापौर श्रीमती मालती राय ने यति को शुभकामनाएं दी। प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि रवींद्र यति की भोपाल शहर में पार्टी संगठन को मजबूत करने में भूमिका रही है।

#भजप #न #घषत #कए #और #जलधयकष #क #नम #गवलयर #म #रजरय #सगर #म #तवर #और #जबलपर #म #सनकर #अधयकष #बन #Bhopal #News
#भजप #न #घषत #कए #और #जलधयकष #क #नम #गवलयर #म #रजरय #सगर #म #तवर #और #जबलपर #म #सनकर #अधयकष #बन #Bhopal #News

Source link