आईपीएल 2025 के लिए हुए ऑक्शन को अभी करीब एक सप्ताह का ही समय हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन अभी दूर है, लेकिन वही खिलाड़ी अब अलग अलग जगह खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो नीलामी में करोड़ों रुपये में बिके थे। खास बात ये भी है कि भले ही अभी तक कई सारे खिलाड़ी गुमनाम थे, लेकिन नीलामी में इन्हें करोड़पति बनाकर टीमों ने अचानक से लाइमलाइट में ला दिया है। इसलिए अब उनके हर मैच पर सभी की बारीक नजर है। इन्हीं में से बल्लेबाज हैं, वैभव सूर्यवंशी। उनकी उम्र अभी केवल 13 साल की ही है। बताया जाता है कि वे आईपीएल में बिके सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। लेकिन नीलामी के बाद अब तक वे दो मैच खेल चुके हैं और दोनों में ही करीब करीब फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में आशंका इस बात की भी है कि आईपीएल टीम की ओर से लगाई गई करोड़ों रुपये की बोली कहीं खाली ना चली जाए और पैसे डूबने का भी डर है।
वैभव सूर्यवंशी का बेस प्राइज 30 लाख रुपये, एक करोड़ 10 लाख में बिके
वैभव सूर्यवंशी का नाम जब आईपीएल की नीलामी में पुकारा गया तो उनका बेस प्राइज केवल 30 लाख रुपये था। लेकिन उनका नाम आते ही सबसे पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई। इसके तुरंत बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम भी मैदान में कूदी। दोनों टीमें काफी देर तक एक से बढ़कर एक बोली लगाती रहीं। ये देख फैंस भी ताज्जुब में पड़ गए कि आखिर इस नए और इतनी कम उम्र के खिलाड़ी को लेकर इतना घमासान क्यों मचा हुआ है। आखिर में जब बोली एक करोड़ तक जा पहुंची तो एक करोड़ 10 लाख रुपये में वे राजस्थान रॉयल्स के पाले में शामिल हो गए।
अपने खेल की बदौलत ही यहां तक पहुंचे हैं वैभव
मजे की बात ये है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की भी आईपीएल ऑक्शन में ज्यादा बोली नहीं लगी। दो बार तो अनसोल्ड चले गए, तीसरी बार जब उनका नाम आया तो मुंबई इंडियंस ने उन्हें केवल 30 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीद लिया। उनके नाम पर एक टीम के अलावा किसी ने भी बोली नहीं लगाई, लेकिन वैभव सूर्यवंशी को लेकर दो टीमों के बीच इतनी देर तक युद्ध चलता रहा। इससे पता चलता है कि वैभव में कुछ तो है, जो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग करता है।
अंडर 19 एशिया कप में नहीं चल रहा है वैभव का बल्ला
वैभव इस वक्त अंडर 19 एशिया कप में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि जिस तरह की बोली उन पर नीलामी में लगी है, कुछ वैसे ही वे विस्फोटक बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिए भी करेंगे। उनकी बल्लेबाजी का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन उन्होंने पूरी तरह से निराश किया। पहले मैच में जब भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था, तब वे 9 बॉल खेलकर केवल एक ही रन बना सके और आउट हो गए। इसके बाद कमजोर मानी जाने वाली जापान की टीम सामने भी वे फ्लॉप रहे। जापान के खिलाफ वैभव ने 23 बॉल पर 23 रन बनाए और आउट हो गए। जब किसी खिलाड़ी की बोली आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में एक करोड़ से ज्यादा की लगती है तो फिर उससे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद बैक टू बैक दो मैचों में नहीं की जाती।
यह भी पढ़ें
Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट शतक के लिए तरस रहा भारतीय स्टार, क्या अब बदलेगी तस्वीर?
यशस्वी जायसवाल के पास जो रूट से आगे निकलने का मौका, करना होगा केवल ये काम
Latest Cricket News
Source link
#भरतय #खलड #फर #हआ #फलप #कह #बरबद #न #ह #जए #आईपएल #ऑकशन #म #लग #इतन #करड #रपय #India #Hindi
[source_link