0

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के लिए सुबह उठना पड़ेगा जल्दी, इस तरह देख सकते हैं टीवी और मोबाइल पर लाइव मैच – India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के लिए सुबह उठना पड़ेगा जल्दी,

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट शनिवार यानी 14 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। ये ​मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर होगा। आपके लिए खास बात ये है कि तीसरा टेस्ट पहले दो मुकाबलों से पहले शुरू होगा। यानी पहले मैच का टाइम अलग था, इसके बाद दूसरा टेस्ट चुंकि डे नाइट था, इसलिए वो भी अलग टाइम पर शुरू हुआ था, लेकिन अब तीसरे टेस्ट का वक्त भी बदला हुआ है। अगर आप भारतीय क्रिकेट टीम के फैन हैं और ​क्रिकेट देखने के शौकीन हैं तो आपकी असल परीक्षा अब होगी। आपको सुबह बहुत जल्दी उठकर मैच देखना पड़ेगा। हम यहां आपको मैच शुरू होने का वक्त भी बताएंगे और ये भी जानकारी देंगे कि मैच को आप अपने टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देख पाएंगे। 

गाबा में सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर होगा टॉस, इसके आधे घंटे बाद मुकाबला शुरू 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ था। इसके बाद दूसरा मैच आपने 9 बजकर 30 मिनट से देखा। लेकिन अब ये गुजरे वक्त की बात हो गई है। तीसरा मैच अगर आपको देखना है तो इसके लिए सुबह पांच बजे उठना पड़ेगा। मैच की पहली बॉल सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर डाल दी जाएगी। वहीं पहले दिन इससे ठीक आधे घंटे पहले यानी 5 बजकर 20 बजे टॉस होगा। टॉस तो हालांकि पहले ही दिन होगा, बाकी दिन सीधे मुकाबला शुरू होगा। इसलिए पहले दिन यानी शनिवार को आपको कम से कम पांच बजे उठना पड़ेगा और इसके बाद रविवार से लेकर जब तक मैच चलेगा, तब तक पौने छह बजे उठना पड़ेगा। इस वक्त उत्तर भारत में सर्दी काफी बढ़ गई है और सुबह जल्दी उठना आसान काम नहीं है। लेकिन अगर आप लाइव मैच देखना चाहते हैं तो नींद की कुर्बानी तो देनी ही पड़ेगी। 

स्टार ​स्पोर्ट्स और हॉट स्टार पर लाइव देख पाएंगे मुकाबला

बात जहां तक मैच को लाइव देखने की है तो आप इसे अपने टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने मोबाइल पर मैच देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो फिर आपको हॉट स्टार पर जाना होगा। लेकिन अगर आपके पास स्मार्ट टीवी हैं और उसमें हॉट स्टार का एप्प डाउनलोड है तो आप अपने टीवी पर भी हॉट स्टार के ​जरिए लाइव मैच देख पाएंगे। यहां पर भी मुकाबले की लाइव कवरेज सुबह पांच बजे से पहले ही शुरू हो जाएगी। जहां तक मैच खत्म होने की बात है तो अगर सब कुछ ठीक रहा तो दोपहर बाद दो बजे तक दिन का खेल समाप्त हो जाएगा। 

डब्ल्यूटीसी के लिहाज से अहम है ये मुकाबला

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे इस मुकाबले की अहमियत आप इस तरह से समझ सकते हैं कि अभी तक किसी भी टीम ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं की है। मोटे तौर पर भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें इसकी दावेदार हैं, लेकिन कौन सी दो टीमें फाइनल खेलेंगे, इसको लेकर पक्का कुछ नहीं है। गाबा टेस्ट में जो टीम जीतेगी, उसके लिए आगे की राह आसान जरूर होगी, लेकिन हारने वाली टीम भी पूरी तरह रेस से बाहर नहीं होगी। इसलिए मुकाबले में पूरा रोमांच होगा। उम्मीद की जानी चाहिए कि टीम इंडिया यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सीरीज में बढ़त बनाने में कामयाब होगी। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराना मुश्किल, लेकिन नामुमकिन नहीं, टीम इंडिया फिर मार सकती है बाजी

IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना, कौन होगा IN और कौन OUT?

Latest Cricket News



Source link
#भरत #बनम #ऑसटरलय #तसर #टसट #क #लए #सबह #उठन #पडग #जलद #इस #तरह #दख #सकत #ह #टव #और #मबइल #पर #लइव #मच #India #Hindi
[source_link