0

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 17 से 22 जनवरी तक होगा: पहली बार 34 से ज्यादा कंपनियां शोकेज करेंगी गाड़ियां, दिल्ली के भारत मंडपम में इवेंट होगा

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटो एक्सपो-2025 में पहली बार 34 कंपनियां शामिल होंगी। 1986 में आयोजित ऑटो एक्सपो के पहले एडिशन के बाद से ये संख्या सबसे ज्यादा है। यह ऑटो एक्सपो का 17वां एडिशन 17 से 22 जनवरी के बीच होगा।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने उन मैन्युफैक्चर्स की लिस्ट जारी की है, जो एक्सपो में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इसमें मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सडीज, BMW, BYD समेत कई बड़े ब्रांड अपने नए मॉडल शोकेज करेंगे।

तीन जगह होगा भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 इस एक्सपो का ऑफिशियल नाम द मोटर शो है। यह इवेंट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 के तहत होगा। इसका यह दूसरा एडिशन है। PTI की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का सहयोग रहेगा।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 तीन स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इसमें नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि (इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर) और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट शामिल है।

भारत मोबिलिटी शो 2025 में भाग लेने वाले ब्रांड ऑटो एक्सपो में हिस्सा लेने वाली मैन्युफैक्चरर की बात करें तो इनमें टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, हुंडई मोटर इंडिया, किआ इंडिया और स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया, BMW, मर्सिडीज-बेंज, पोर्श इंडिया और BYD जैसे ग्लोबल लक्जरी ब्रांड इसमें शामिल होंगे।

टू-व्हीलर सेक्शन में TVS मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल और यामाहा इंडिया जैसे मार्केट लीडर ब्रांड भाग लेंगे।

वहीं, कमर्शियल सेक्शन में वोल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल्स, अशोक लीलैंड, जेबीएम और कमिंस इंडिया जैसे नाम शामिल होंगे। इसके अलावा, एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, TI क्लीन मोबिलिटी, ईका मोबिलिटी और वियतनाम स्थित विनफास्ट जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां भी अपने मॉडल और टेक्नोलॉजी शोकेज करेंगी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#भरत #मबलट #गलबल #एकसप2025 #स #जनवर #तक #हग #पहल #बर #स #जयद #कपनय #शकज #करग #गडय #दलल #क #भरत #मडपम #म #इवट #हग
2024-12-16 18:09:24
[source_url_encoded