0

भास्कर अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के वाहन पर हमला, कई जवानों के घायल होने की खबर

  • Hindi News
  • National
  • In Kerala, A 66 year old Father Raped His Daughter, The Court Sentenced Him To 72 Years Of Imprisonment

4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के बोटा पथरी के नागिन इलाके के पास गुरुवार शाम सेना के वाहन पर हमला हुआ। इसमें एक सिविलियन पोर्टर की मौत हुई है और 18 आरआर के 4 जवान घायल हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

आज की अन्य बड़ी खबरें…

सुप्रीम कोर्ट का अजित गुट को नोटिस, कहा- नया हलफनामा देकर बताएं घड़ी चुनाव चिह्न पर कोर्ट के निर्देशों का पालन किया

सुप्रीम कोर्ट शरद पवार NCP गुट की याचिका पर महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार को नोटिस जारी किया है। जिसमें घड़ी चुनाव चिह्न के इस्तेमाल को लेकर जवाब मांगा गया है। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने निर्देश दिया कि वे नया हलफनामा दाखिल करें, जिसमें कहा गया हो कि NCP का घड़ी का चुनाव चिह्न कोर्ट में विचाराधीन है। राज्य विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान भी इसका सावधानीपूर्वक पालन किया जा रहा है।

कोर्ट शरद पवार गुट की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें दावा किया गया था कि अजित पवार गुट अदालत के आदेश का पालन नहीं कर रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

तमिलनाडु में केमिकल साइंस और इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स गिरफ्तार, घर पर ड्रग्स बनाकर बेचते थे

तमिलनाडु के चेन्नई में केमिकल साइंस और इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने खुद की लैब में मेथमफेटामाइन ड्रग्स बनाया। इसके बाद बेचा भी, लेकिन वे अपने पहले ही प्रयास में पकड़े गए। पुलिस के मुताबिक, 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक के घर में अस्थायी लैब बनाकर वहां ड्रग्स बनाया जाता था। छात्र ने अपने माता-पिता को विश्वास दिलाया था कि वे उनकी पढ़ाई से जुड़ा हुआ लैब टेस्ट कर रहे हैं। इन लोगों ने मेथमफेटामाइन बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल मार्केट से खरीदा था। इससे बनाया ड्रग्स बेचा और करीब 3 लाख रुपए भी कमाए। गिरफ्तार युवकों की उम्र 21 से 23 साल है। इसके पास से 250 ग्राम मेथमफेटामाइन, मोबाइल फोन, एक तराजू और लैब इक्विपमेंट जब्त किए गए हैं।

ED की ​​​कई राज्यों में छापेमारी, 30 लाख रुपए कीमत की इंडियन और फॉरेन करंसी जब्त

ED ने बीते एक हफ्त में कई राज्यों में की गई रेड के दौरान 30.50 लाख रुपए, 6410 यूरो, 3062 अमेरिकी डॉलर, पांच सिंगापुर डॉलर और 2750 स्विस फ्रैंक जब्त किए। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा), 1999 के तहत की गई छापेमारी में डिजिटल डिवाइस और कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए। ED की कई टीमों ने मोहाली (पंजाब), नई दिल्ली, नोएडा (उत्तर प्रदेश), गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) और मुंबई (महाराष्ट्र) में चौदह स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। यह तलाशी अभियान व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड, व्यूनाउ इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड और ज़ेबाइट रेंटल प्लैनेट प्राइवेट लिमिटेड के डेटाबेस और डेटा प्रोसेसिंग सर्विस देने के बदले में फॉरेन कंरसी लेने के संबंध में चलाया गया था। छापेमारी 17 अक्टूबर को की गई थी।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला कोर्ट में ग्रेनेड ब्लास्ट, पुलिसकर्मी घायल; सबूत के तौर पर एविडेंस रूम में रखा था

जम्मू-कश्मीर के बारामूला की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में रखे एक ग्रेनेड में ब्लास्ट हो गया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को बारामूला कोर्ट के मालखाना (एविडेंस रूम) के अंदर एक ग्रेनेड रखा था, जिसे सबूत के तौर पर लाया गया था, उसमें ब्लास्ट हो गया। घटना में घायल पुलिस कर्मी को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र और झारखंड में INDIA ब्लॉक के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया ब्लॉक उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल उनहीं सीटों पर जाएंगे, जहां गठबंधन के कैंउिडेट पर कोई विवाद या फ्रेंडली फाइट नहीं है।

सूत्रों ने बताया कि, ‘शिवसेना (UBT) और NCP(SP) ने केजरीवाल को महाराष्ट्र में प्रचार करने के लिए आम आदमी पार्टी से संपर्क किया है। केजरीवाल के अलावा, अन्य वरिष्ठ आप नेता भी एमवीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।’ केजरीवाल झारखंड में जेएमएम उम्मीदवारों के लिए भी प्रचार कर सकते हैं।

यूपी उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट

भाजपा ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। करहल से अनुजेश यादव और गाजियाबाद से संजीव शर्मा को टिकट दी है। बीजेपी ने यूपी उपचुनाव के लिए 7 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। यूपी की 09 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। पूरी खबर पढ़ें…

महाराष्ट्र में पानी की टंकी का हिस्सा गिरा, 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल

महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ के भोसारी इलाके में गुरुवार सुबह पानी की टंकी का एक हिस्सा गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। वहीं सात मजदूर घायल हो गए। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं। पढ़ें पूरी खबर…

पुलवामा के बटगुंड में आतंकियों ने गोलीबारी की, एक को गोली लगी; घायल मजदूर यूपी का रहने वाला

दक्षिण कश्मीर के बटगुंड त्राल में गुरुवार सुबह आतंकियों ने गोलीबारी की। इस हमले में उत्तर प्रदेश का एक मजदूर घायल हुआ है। घायल बिजनौर का रहने वाला शुभम कुमार है। उसके हाथ में गोली लगी है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

एक हफ्ते में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है। 20 अक्टूबर को गांदरबल में हुए आतंकवादी हमले में 6 मजदूर और एक डॉक्टर की मौत हो गई थी। जबकि 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी।

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस- अमित हिसाम सिंह 4 नवंबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की कस्टडी में

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस से जुड़े आरोपी अमित हिसाम सिंह कुमार को कोर्ट ने 4 नवंबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ के दौरान अमित ने बताया कि उसे हत्या की साजिश के बारे में पूरी जानकारी थी। चौथे आरोपी जीशान अख्तर ने अमित से कहा था कि कोई उसके (अमित) खाते में पैसे भेजेगा और उसे वो पैसे निकालकर जीशान अख्तर को देने हैं।

केरल में 66 साल के पिता ने बेटी का रेप किया, कोर्ट ने 72 साल की सजा सुनाई

केरल की एक अदालत ने बुधवार को 66 साल एक व्यक्ति को अपनी बेटी के साथ चार साल तक लगातार बलात्कार करने के जुर्म में कुल 72 साल कैद की सजा सुनाई। हालांकि, दोषी को 20 साल ही जेल में रहना होगा। अदालत ने दोषी पर 1.8 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। दरअसल पिता ने अपनी बेटी का 10 से 14 साल की उम्र के बीच बलात्कार किया गया था, जब वह छुट्टियों के दौरान अपने स्कूल के छात्रावास से गांव में अपने घर आती थी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#भसकर #अपडटस #जममकशमर #क #गलमरग #म #सन #क #वहन #पर #हमल #कई #जवन #क #घयल #हन #क #खबर
https://www.bhaskar.com/national/news/in-kerala-a-66-year-old-father-raped-his-daughter-the-court-sentenced-him-to-72-years-of-imprisonment-133855124.html