53 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेपाल में शनिवार सुबह 4 बजे भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की 4.8 तीव्रता रही। हालांकि, भूकंप से अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। एक साल पहले 2023 में आए नेपाल में भूकंप में 70 लोग मारे गए थे।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
मुंबई एयरपोर्ट पर 11 किलो गांजा बरामद, कीमत ₹11 करोड़
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने शुक्रवार को एक पैसेंजर के पास से 11 किलो का गांजा जब्त किया है।
इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
10 सालों में विदेशियों ने करीब 5 हजार भारतीय बच्चे गोद लिए, अमेरिकी सबसे आगे
महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा की पिछले 10 साल में लगभग 5 हजार भारतीय बच्चों को विदेशियों ने गोद लिया है। जिनमें से भी तक किसी भी बच्चे की अभी तक गलत पालन-पोषण और शोषण की शिकायत नहीं आई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 10 साल में विदेशियों ने 4,963 बच्चों को गोद लिया है। सबसे अधिक 2,031 बच्चे अमेरिका में गोद लिए गए हैं, इसके बाद इटली में 1,029, स्पेन में 517, यूएई में 252 और माल्टा में 215 बच्चे गोद लिए गए हैं।
Source link
#भसकर #अपडटस #नपल #म #भकप #क #झटक #रकटर #सकल #पर #रह #तवरत
https://www.bhaskar.com/national/news/breaking-news-live-updates-21-december-delhi-mumbai-world-news-134157465.html