0

भिंड में फूड सेफ्टी टीम की छापामारी: मौ कस्बे में गुटका की बिना लाइसेंस के हो रही थी बिक्री, दुकान-गोदाम सील किया – Bhind News

भिंड की फूड सेफ्टी टीम ने जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए रविवार को गुटका विक्रेता और एक डेयरी पर कार्रवाई की। बिना लाइसेंस गुटखा का व्यापार करने पर प्रतिष्ठान को सील किया गया। यहां बिना लाइसेंस के कारोबार हो रहा था।

.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीना बंसल ने बताया कि मौ कस्बे में विकास जैन किराना स्टोर का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान स्वीटी सुपारी, सेवन स्टार सुपारी और मिश्रण (चूना युक्त तंबाकू व गुटका) के नमूने जांच के लिए लिए गए। व्यवसाय बिना खाद्य लाइसेंस संचालित पाए जाने पर विकास जैन की दुकान को सील कर दिया।

इसके अतिरिक्त, विकास किराना के सामने गुर्जर मार्केट में संचालित गुटका के गोदाम का भी निरीक्षण किया गया। गोदाम का मालिक मौके पर अनुपस्थित था और पूछताछ में उसका संबंध ग्वालियर के एक व्यक्ति से संबंध बताया गया। प्रशासन ने गोदाम को सील कर जांच शुरू कर दी है। इसी दौरान मेहगांव में स्थित गुरु कृपा डेयरी का निरीक्षण किया गया। डेयरी संचालक राघवेंद्र जादौन की मौजूदगी में दूध का नमूना लिया गया, जिसे परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

दुकान सील की गई।

#भड #म #फड #सफट #टम #क #छपमर #म #कसब #म #गटक #क #बन #लइसस #क #ह #रह #थ #बकर #दकनगदम #सल #कय #Bhind #News
#भड #म #फड #सफट #टम #क #छपमर #म #कसब #म #गटक #क #बन #लइसस #क #ह #रह #थ #बकर #दकनगदम #सल #कय #Bhind #News

Source link