समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने शनिवार को भिंड में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी अब प्रदेश में पैराशूट प्रत्याशी नहीं उतारेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि मध्य प्रदेश में सपा अब तीसरा मोर्चा बनकर उभ
.
डॉ. यादव ने कहा कि भिंड के स्थानीय मुद्दों, जैसे बिजली, पानी, सड़क और बेरोजगारी पर सपा कार्यकर्ता पूरी मेहनत करेंगे। रेत खदानों के मुद्दे पर भी सवाल उठाए और कहा कि बाहरी कंपनियां भिंड की खदानों से मुनाफा कमा रही हैं, जबकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।
कार्यकर्ताओं को मिलेगा महत्व प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व इस दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निर्देश दिया कि जो कार्यकर्ता जितनी मेहनत करेगा, उसे उतना अधिक सम्मान मिलेगा। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इन्हीं मेहनती कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनाया जाएगा। ग्वालियर-चंबल संभाग समेत पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा।
#भड #म #सप #परदश #अधयकष #मनज #यदव #न #ल #बठक #बल #अब #परशट #स #उतर #परतयशय #पर #लगग #रक #जमन #करयकरत #क #मलग #टकट #Bhind #News
#भड #म #सप #परदश #अधयकष #मनज #यदव #न #ल #बठक #बल #अब #परशट #स #उतर #परतयशय #पर #लगग #रक #जमन #करयकरत #क #मलग #टकट #Bhind #News
Source link