0

भोपाल इंदौर रोड पर कीचड़ और फिसलन से चालक परेशान: स्थानीयों का आरोप- सड़क की जर्जर हालत की वजह से हो रहे हादसे – Ashta News

आष्टा शहर के पुराना भोपाल इंदौर मार्ग पर दरगाह के पास गड्ढे और पानी भरा होने से फिसलन हो गई है। जिससे रोजाना वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। कई बार स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और नगर पालिका से शिकायत भी की, लेकिन अभी तक पानी निकासी के इंतजाम नहीं कि

.

दरअसल, भोपाल-इंदौर मार्ग पर दरगाह के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इधर होटल और दुकानों का पानी सड़क पर आ रहा है। इस कारण कीचड़ और फिसलन हो गई है।

हर दिन चार बाइक-सवार हो रहे गिरकर घायल

क्षेत्र के अखिलेश धनगर ने बताया कि

पुराना भोपाल-इंदौर मार्ग के मारुति शोरूम के सामने और दरगाह के पास दुकानों, होटल का पानी सड़कों पर आ रहा है। इधर खेत होने कारण रोड पर मिट्टी आ रही है। इस कारण रोड पर फिसलन हो गई है, आलम यहां हो गया है कि 24 घंटे में 4-5 मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे है।

QuoteImage

नागरिक महेश मेवाड़ा ने बताया है कि यहां से निकलना मुश्किल हो गया है। कीचड़ और फिसलन ऐसी कि यहां पर कब गिर जाए कोई भरोसा नहीं इसलिए पुलिस, प्रशासन, नपा को चाहिए कि जो लोग पानी ढोल रहे हैं उन्हें मना किया जाए और पानी निकासी के इंतजाम करें ताकि दुर्घटना घटित ना हो।

समस्या का हल किया जाएगा

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया है कि

QuoteImage

यह मेरी जानकारी में नहीं है फिर भी अगर रोड पर पानी आ रहा है और निकासी के इंतजाम नहीं है, तो पानी निकासी के इंतजाम किए जाएंगे ताकि आगे से कोई दुर्घटना न हो।

QuoteImage

#भपल #इदर #रड #पर #कचड #और #फसलन #स #चलक #परशन #सथनय #क #आरप #सडक #क #जरजर #हलत #क #वजह #स #ह #रह #हदस #Ashta #News
#भपल #इदर #रड #पर #कचड #और #फसलन #स #चलक #परशन #सथनय #क #आरप #सडक #क #जरजर #हलत #क #वजह #स #ह #रह #हदस #Ashta #News

Source link