0

भोपाल की शूटिंग अकेडमी में नाबालिग ने खुदको गोली मारी: चौकीदार चेक करने पहुंचा तब सोफे पर पड़ा देखा शव, पांव से दबाया ट्रिगर – Bhopal News

भोपाल के रातीबढ़ इलाके में स्थित शूटिंग एकेडमी में नाबालिग ने स्वयं को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना रविवार की शाम की है। किशोर शूटिंग एकेडमी में स्थित एक सोफे पर बैठने के बाद बारा बोर की शार्ट गन से छाती में गोली मारी है। गन का ट्रिगर पांव से दबाया

.

तब उसे नाबालिग बेसुध हालत में खून से लथपथ मिला। चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। सोमवार की सुबह हमीदिया स्थित मर्चुरी रूम में शव का पीएम परिजनों की मौजूदगी में कराया जाएगा। खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

रातीबढ़ थाने के प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया कि यथार्थ रघुवंशी पुत्र अरुण रघुवंशी (17) मूल रूप से अशोक नगर का रहने वाला था। बीते दो सालों से एकेडमी में रह रहा था। यहीं प्रैक्टिस करता था।

रविवार की शाम को उसने अपनी ट्रेनिंग की बंदूक से स्वयं को गोली मार ली। गोली छाती में लगी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनकी मौजूदगी में सुबह पीएम कराया जाएगा।

#भपल #क #शटग #अकडम #म #नबलग #न #खदक #गल #मर #चकदर #चक #करन #पहच #तब #सफ #पर #पड़ #दख #शव #पव #स #दबय #टरगर #Bhopal #News
#भपल #क #शटग #अकडम #म #नबलग #न #खदक #गल #मर #चकदर #चक #करन #पहच #तब #सफ #पर #पड़ #दख #शव #पव #स #दबय #टरगर #Bhopal #News

Source link