0

भोपाल के हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध हालात में मौत: सफाईकर्मी ने बेड के पास बेसुध हालत में देखा शव – Bhopal News

एमपी नगर इलाके में स्थित तृप्ति हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह हॉस्टल के सफाईकर्मी ने बेड के पास उसके शव को बेजान हालत में पड़ा देखा था। इसके बाद वॉर्डन को मामले की सूचना दी गई। साथी छात्र और वार्डन ने छ

.

सब इंस्पेक्टर कुंवर सिंह ने बताया कि पीयूष कोचेकर पुत्र सुनील (18) मूल रूप से पांढुर्णा जिले का रहना वाला था। पिता छिंदवाड़ा में जिला जनपद में कम्प्यूटर ऑपरेटर हैं पीयूष छह महीने पहले यहां नीट की तैयारी करने भोपाल आया था। वह यहां एमपी नगर इलाके में स्थित तृप्ति हॉस्टल में रहता था। शुक्रवार सुबह पीयूष हॉस्टल के बाहर पानी लेने गया। वहां से वापस आकर वह अपने कमरे में चला गया। सुबह करीब 10 बजे सफाईकर्मी ने रूम में सफाई के दौरान देखा कि पीयूष बेड के नीचे पड़ा है।

अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शुरू की जांच

उसने अन्य छात्रों को बुलाकर उसे बेड पर लिटा दिया। पीयूष बेसुध था, उसने काई हरकत नहीं की। इसके बाद हॉस्टल के वार्डन और अन्य छात्र अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे चेक करने बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

#भपल #क #हसटल #म #छतर #क #सदगध #हलत #म #मत #सफईकरम #न #बड #क #पस #बसध #हलत #म #दख #शव #Bhopal #News
#भपल #क #हसटल #म #छतर #क #सदगध #हलत #म #मत #सफईकरम #न #बड #क #पस #बसध #हलत #म #दख #शव #Bhopal #News

Source link