0

भोपाल, ग्वालियर और मुम्बई CSMT एक्सप्रेस आज निरस्त: रेलवे ने कहा, संचालन संबंधित कारणों से लेना पड़ा फैसला – Bhopal News

भोपाल रेलवे प्रशासन ने जरूरी संचालन संबंधित कारणों से भोपाल मंडल से शुरू और गुजरने वाली कई यात्री गाड़ियों को अस्थायी रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसमें भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस और गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें

.

भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि यात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 और एनटीईएस ऐप से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस 18 से 28 फरवरी तक रद्द

  • गाड़ी संख्या 12197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस 18 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस 18 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी।

गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस भी प्रभावित

  • गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 18 फरवरी 2025 को नहीं चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी।

#भपल #गवलयर #और #ममबई #CSMT #एकसपरस #आज #नरसत #रलव #न #कह #सचलन #सबधत #करण #स #लन #पड़ #फसल #Bhopal #News
#भपल #गवलयर #और #ममबई #CSMT #एकसपरस #आज #नरसत #रलव #न #कह #सचलन #सबधत #करण #स #लन #पड़ #फसल #Bhopal #News

Source link