0

भोपाल में दो दिनी माइनिंग मीट का अंतिम दिन आज: सीएम डॉ यादव बोले- खनन कॉन्क्लेव के परिणाम ऐतिहासिक होंगे – Bhopal News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि खनन कॉन्क्लेव के परिणाम ऐतिहासिक होंगे। कॉन्क्लेव में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर होने वाली चर्चा के परिणाम भावी रणनीति के निर्माण की नींव रखेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंश

.

सीएम डॉ यादव ने कहा कि राजधानी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय खनिज कॉन्क्लेव में होने वाले मंथन से निकलने वाला अमृत मध्यप्रदेश के साथ ही विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। कॉन्क्लेव के विषयों में खनिज अन्वेषण, खनिज प्रसंस्करण, नवीन तकनीकों के उपयोग और पर्यावरण सुरक्षा शामिल है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने किया था।

इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग आधारित डिजिटलाइजेशन जैसे विषय भी चर्चा में शामिल है। खनिज क्षेत्र में जरूरी नीतिगत सुधारों को लागू करने के लिए भी कॉन्क्लेव जैसी संगोष्ठियों का होना आवश्यक है।

मध्यप्रदेश प्रचुर खनिज संसाधनों से समृद्ध है। मध्यप्रदेश को देश का एक मात्र हीरा उत्पादन क्षेत्र होने का गौरव प्राप्त है। प्रदेश का मलाजखंड क्षेत्र देश का तांबा खनन का सबसे बड़ा क्षेत्र है। मध्यप्रदेश मध्य में होने से निवेशकों के लिए आवागमन की सुविधाएं सुगम और सहज उपलब्ध होती है। इस प्रकार की कॉन्क्लेव से मध्यप्रदेश का खनन क्षेत्र तो बूस्ट-अप होगा ही, देश की समृद्धि में भी प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

#भपल #म #द #दन #मइनग #मट #क #अतम #दन #आज #सएम #ड #यदव #बल #खनन #कनकलव #क #परणम #ऐतहसक #हग #Bhopal #News
#भपल #म #द #दन #मइनग #मट #क #अतम #दन #आज #सएम #ड #यदव #बल #खनन #कनकलव #क #परणम #ऐतहसक #हग #Bhopal #News

Source link