0

मंडला में देर रात हुआ रावण दहन: धू-धू कर जला रावण का अहंकार; बारिश के चलते रुका कार्यक्रम – Mandla News

मंडला में रावण के पुतले का दहन।

मंडला जिले में असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा पारंपरिक तरीके और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दशहरा पर देवी विसर्जन के साथ ही रावण दहन किया गया। मंडला में रावण दहन का मुख्य आयोजन प्रेरणा परिवार के देखरेख में ऑडिटोरियम के सामने हुआ। जहां श्रीराम-ल

.

बारिश की वजह से प्रेरणा परिवार का रावण दहन कार्यक्रम तय समय से करीब डेढ़ घंटे देर से शुरू हुआ। ग्राम भपसा टोला के रामलीला मंडल ने रावण वध का चित्रण किया। राम के बाण मारते ही दशानन का अहंकार धू-धू कर जल गया।

बारिश की वजह से कार्यक्रम में आंशिक व्यवधान हुआ। लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। देर रात तक बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे। रावण दहन के साथ ही पूरा परिसर जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हो गया।

दशहरा मैदान की तस्वीरें

मुख्य कार्यक्रम के दौरान रामलीला का मंचन किया गया।

हजारों की संख्या में लोग दहन देखने के लिए पहुंचे।

हजारों की संख्या में लोग दहन देखने के लिए पहुंचे।

दहन के लिए 31 फीट रावण का पुतला किया गया था तैयार।

दहन के लिए 31 फीट रावण का पुतला किया गया था तैयार।

#मडल #म #दर #रत #हआ #रवण #दहन #धध #कर #जल #रवण #क #अहकर #बरश #क #चलत #रक #करयकरम #Mandla #News
#मडल #म #दर #रत #हआ #रवण #दहन #धध #कर #जल #रवण #क #अहकर #बरश #क #चलत #रक #करयकरम #Mandla #News

Source link