0

मंदसौर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार: रुपए के लेनदेन के विवाद में लोहे की राॅड से किया था हमला – Mandsaur News

मंदसौर भानपुरा पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी सुरेश भट्ट को किया है। आरोपी के कब्जे से लोहे का सरिया बरामद किया गया है।

.

भानपुरा पुलिस ने बताया कि जेसीबी सचांलक नरेंद्र सिंह सोंधिया राजपूत निवासी हरनावदा की जेसीबी आरोपी सुरेश कुमार पिता बाबुलाल भट्ट (39) निवासी आमझर के यहां चली थी। जिसका 60 हजार रुपए किराया बाकी था। 14 दिसम्बर को हिंगराज रिसोर्ट के निकट काका ऑटो पार्टस की दुकान के सामने मृतक नरेंद्र ने आरोपी के जेसीबी का किराया मांगा।

इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया, इस दौरान आरोपी सुरेश ने नरेंद्र के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से नरेंद्र की मृत्यु हो गई। मौका देख आरोपी फरार हो गया।

पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश में अलग अलग टीम बनाकर तलाश शुरू की। शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

#मदसर #म #हतय #क #आरप #गरफतर #रपए #क #लनदन #क #ववद #म #लह #क #रड #स #कय #थ #हमल #Mandsaur #News
#मदसर #म #हतय #क #आरप #गरफतर #रपए #क #लनदन #क #ववद #म #लह #क #रड #स #कय #थ #हमल #Mandsaur #News

Source link