0

मंदिर में अमीषा पटेल को फैंस ने घेरा: साधुओं की भीड़ से बचती नजर आईं एक्ट्रेस, महाशिवरात्रि के मौके पर दर्शन करने पहुंची थीं

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमीषा पटेल बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर मुंबई के जुहू स्थित शिव मंदिर गई थीं। मंदिर के पास एक्ट्रेस को फैंस की भीड़ ने घेर लिया। इस दौरान एक साधु भी सेल्फी के लिए एक्ट्रेस के पीछे पड़ गए थे। जिसके कारण एक्ट्रेस थोड़ा घबरा गई थीं। अब एक्ट्रेस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

फैंस की भीड़ से घिरी अमीषा पटेल

अमीषा पटेल के इस वीडियो पर फैंस के कमेंट आ रहे हैं। फैंस, साधु के बिहेवियर को देखकर काफी हैरान हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक्ट्रेस के चारों तरफ से भीड़ दिखाई दे रही है। लोगों की भीड़ को देखकर सिक्योरिटी गार्ड अमीषा की हेल्प करता दिखाई दे रहा है।

सिक्योरिटी गार्ड ने की अमीषा की हेल्प

सिक्योरिटी गार्ड ने की अमीषा की हेल्प

सोशल मीडिया यूजर्स ने किए कमेंट

अमीषा पटेल ने उस सिक्योरिटी गार्ड का शुक्रिया अदा किया और उसको शाबाशी दी। एक्ट्रेस की इस वायरल वीडियो को देखकर एक फैन ने लिखा, ‘साधु होकर भी एक्ट्रेस के पीछे, भगवान में मन नहीं है।’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘बाबाओं का काम होता है भटके हुए को रास्ता दिखाना, लेकिन ये तो अमीषा पटेल को ही रास्ता दिखाने चल दिए, क्या ऐसा भी होता है? एक और ने कमेंट में लिखा, ‘ये साधु भी सेल्फी ले रहे हैं? कमाल है।

साल 2023 में गदर 2 में नजर आई थीं अमीषा

बात करें अमीषा पटेल के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह फिल्म प्रोड्यूसर और मॉडल भी हैं। एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म गदर 2 साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म साल 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है। फिलहाल एक्ट्रेस ने अपना कोई नया प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#मदर #म #अमष #पटल #क #फस #न #घर #सधओ #क #भड #स #बचत #नजर #आई #एकटरस #महशवरतर #क #मक #पर #दरशन #करन #पहच #थ
2025-02-27 09:43:35
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Famisha-patel-was-surrounded-by-fans-in-the-temple-134550954.html