0

मऊगंज में ऑटो और बाइक की भिड़ंत: शादी में शामिल होने आया युवक घायल; सीएचसी नईगढ़ी से रीवा रेफर – Mauganj News

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नईगढ़ी देवतालाब मुख्य मार्ग में परगा मोड़ के पास रविवार की रात विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक को गंभीर चोट आई। जिसे ग्रामीणों और एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न

.

रविवार की रात 8 बजे नईगढ़ी देवतालाब मार्ग में परगा मोड़ के पास ऑटो और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो जाने की वजह से बाइक चालक युवक बालेंद्र साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया।

घायल को एंबुलेंस में ले जाते स्वास्थ्यकर्मी।

मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था युवक

मनगवा गांव निवासी युवक बालेंद्र साहू जो नईगढ़ी के पूर्वा गांव में रिश्तेदारी में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। कार्यक्रम के बाद वापस अपने घर मंनगवा जा रहा थे। तभी देव तालाब से नईगढ़ी की ओर आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक चालक को टक्कर मार दिया।

प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर ने बताया कि सड़क हादसे में घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रीवा भेजा गया है।

#मऊगज #म #ऑट #और #बइक #क #भडत #शद #म #शमल #हन #आय #यवक #घयल #सएचस #नईगढ #स #रव #रफर #Mauganj #News
#मऊगज #म #ऑट #और #बइक #क #भडत #शद #म #शमल #हन #आय #यवक #घयल #सएचस #नईगढ #स #रव #रफर #Mauganj #News

Source link