0

मऊगंज में सिविल अस्पताल की जमीन से अवैध कब्जा हटाया: 22 परिवारों के निर्माण पर चला बुलडोजर; 200 बेड के भवन का होगा निर्माण – Mauganj News

मऊगंज में सिविल अस्पताल की आधा एकड़ जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। प्रशासन ने सोमवार शाम 4 बजे बुलडोजर की मदद से यहां बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। इस जमीन पर 22 परिवारों ने कब्जा कर रखा था, जिनमें से कुछ ने पक्के मकान भी बना लिए

.

अवैध निर्माण को बुलडोजर से हटाया गया।

कुछ लोगों ने किया विरोध

तहसीलदार सौरभ मरावी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ चलाए गए इस अभियान में कई लोग अपना सामान ठेलों में लादकर स्वयं ही चले गए। हालांकि, कुछ लोगों ने हाईकोर्ट का हवाला देकर कार्रवाई का विरोध किया। तहसीलदार मरावी ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस दी जा चुकी थी और उनके घरों पर नोटिस भी चस्पा की गई थी।

कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद रहा पुलिसबल।

कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद रहा पुलिसबल।

पहले दी थी सूचना

प्रशासन की यह कार्रवाई 100 से 200 बेड के नए सिविल अस्पताल के निर्माण को लेकर की गई है। इस प्रोजेक्ट की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। अतिक्रमणकारियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था। लेकिन जब वे स्वेच्छा से नहीं हटे तो प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmauganj%2Fnews%2Fillegal-occupation-removed-from-the-land-of-civil-hospital-in-mauganj-134492155.html
#मऊगज #म #सवल #असपतल #क #जमन #स #अवध #कबज #हटय #परवर #क #नरमण #पर #चल #बलडजर #बड #क #भवन #क #हग #नरमण #Mauganj #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/mauganj/news/illegal-occupation-removed-from-the-land-of-civil-hospital-in-mauganj-134492155.html