मकर संक्रांति पर्व पर मंगलवार को शहर के सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। विशेष रूप से बस स्टैंड मार्ग स्थित हनुमान मंदिर को पतंगों से सजाया गया है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। युवाओं में पतंगबाजी क
.
मकर संक्रांति का पर्व नगर में विशेष महत्व के साथ मनाया जा रहा है। मालवा के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. अशोक शास्त्री ने बताया कि इस बार 19 वर्षों के बाद एक दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिससे दान-पुण्य का अक्षय फल प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि आज सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे उत्तरायण से दक्षिणायन की स्थिति बनेगी। सनातन धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन ब्रह्म बेला में गंगा स्नान करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।
इस दिन के साथ ही खरमास की समाप्ति भी होगी, जिसके बाद सभी शुभ कार्य पुनः प्रारंभ हो सकेंगे। पृथ्वी का सूर्य के निकट आना भी शुरू हो जाएगा, जिससे धीरे-धीरे ठंड से राहत मिलने लगेगी। देश भर में करोड़ों लोग पवित्र नदियों में स्नान कर अपनी क्षमता अनुसार जरूरतमंदों को दान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdhar%2Fnews%2Fhuge-crowd-gathered-at-hanuman-temple-of-dhar-on-makar-sankranti-134292069.html
#मकर #सकरत #पर #धर #क #हनमन #मदर #म #उमड़ #भड़ #भगवन #क #पतग #स #सजय #आज #स #शर #हग #शभ #करय #Dhar #News