विधायक अमर सिंह यादव ने बनाई जलेबी।
राजगढ़ के खुजनेर में मकर संक्रांति के मौके पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां भाजपा विधायक अमर सिंह यादव और सांसद रोडमल नागर ने होटल के बाहर खड़े होकर अपने हाथों से जलेबियां बनाईं।
.
जलेबी बनाते समय बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। उन्होंने विधायक और सांसद के हाथों से बनी जलेबियों का स्वाद चखा। जनता के साथ इस तरह का जुड़ाव रखने के कारण लोग अमर सिंह को प्यार से ‘जलेबी वाले विधायक’ कहते हैं। सांसद रोडमल नागर ने भी जलेबियां बनाईं और इस पहल को जनता और नेता के बीच के रिश्ते की सच्ची मिसाल बताया।
दूसरी बार विधायक बने हैं
अमर सिंह यादव अपनी सादगी के लिए जाने जाते है। वे दूसरी बार राजगढ़ के विधायक बने हैं। उनकी पत्नी कैलाशी बाई वर्तमान में खुजनेर नगर परिषद की अध्यक्ष हैं। उनकी पत्नी कैलाशी बाई वर्तमान में खुजनेर नगर परिषद की अध्यक्ष हैं। यह दंपती मिलकर चार बार नगर परिषद अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं।
देखें जलेबी बनाते विधायक की तस्वीरें-
#मकर #सकरत #पर #वधयकससद #बन #हलवई #अमर #सह #और #रडमल #नगर #न #हटल #क #बहर #बनई #जलबय #हर #सल #नभत #ह #यह #परपर #rajgarh #News
#मकर #सकरत #पर #वधयकससद #बन #हलवई #अमर #सह #और #रडमल #नगर #न #हटल #क #बहर #बनई #जलबय #हर #सल #नभत #ह #यह #परपर #rajgarh #News
Source link