छतरपुर में शुक्रवार रात एक किरायेदार के साथ मकान मालिक ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। किरायेदार को सिर व हाथ में गंभीर चोट आई है। वहीं, उसकी पत्नी ने डायल हंड्रेड को फोन किया, इसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जां
.
जानकारी के अनुसार, सुदामा चिममी पिता बाबूलाल नामदेव 35 निवासी जिला पन्ना ग्राम बडोर का रहने वाला है। वह पांच साल से छतरपुर में किराये के मकान में रहकर होटल में खाना बनाने का काम करता है। सुदामा ने 2 महीने पहले छत्रसाल नगर में राजेश पंडित का मकान किराये से लिया था। पत्नी राधा नामदेव और 5 साल की बच्ची के साथ रहता है। सुदामा गुरुवार-शुक्रवार की 2 बजे काम करने के बाद घर पहुंचा और पत्नी राधा से विवाद करने लगा। तब मकान मालिक राजेश पंडित नाराज हो गया और उसने गाली-गलौज करते हुए सुदामा के साथ लोहे की रॉड से मारपीट कर दी। सुदामा के सिर और हाथ चोट लगी है।
घटना के बाद उसकी पत्नी राधा ने हंड्रेड डायल को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सुदामा को जिला अस्पताल में भर्ती किया। वहीं, सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सुदामा ने बताया कि रात में खाना खाकर मैं घर पहुंचा था मेन गेट खोलने के लिए पत्नी को आवाज़ लगाई नाराज मकान मालिक ने बेवजह लोहे की रॉड से मारपीट की है। राधा ने बताया कि हमारे पति सुदामा रात में शराब पीकर मेरे साथ विवाद कर रहे थे, तभी मकान मालिक ने उनके साथ लोहे की रोड से मारपीट कर दी।
#मकन #मलक #न #करयदर #क #लह #क #रड #स #पट #सर #और #हथ #म #आई #गभर #चट #घर #म #पतन #स #ववद #करन #पर #कय #हमल #Chhatarpur #News
#मकन #मलक #न #करयदर #क #लह #क #रड #स #पट #सर #और #हथ #म #आई #गभर #चट #घर #म #पतन #स #ववद #करन #पर #कय #हमल #Chhatarpur #News
Source link