0

मप्र इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन: इंदौर में अरविंद मिल्स करेगी 1500 करोड़ रुपए का निवेश, द. भारत से भी कई गारमेंट कंपनियां आने की तैयारी में‎ – Indore News

गुजरात की ख्यात कपड़ा कंपनी अरविंद मिल्स जल्द ही इंदौर में बड़ा निवेश करने जा रही है। एमपीआईडीसी (मप्र इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के साथ कंपनी की बातचीत फाइनल हो चुकी है। कंपनी बदनावर के पास भैंसोला में बन रहे पीएम मित्रा पार्क में बड़ा प्रोजेक्ट

.

इस तरह कुल 1500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। राजस्थान की भी कुछ कंपनियां जो झालावाड़ बेस्ड हैं, वे मंदसौर, नीमच क्षेत्र में निवेश करने जा रही हैं। एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक राजेश राठौर ने बताया कि अरविंद मिल्स से प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है।

बनेगी देवी अहिल्या गारमेंट सिटी, 30 हजार रोजगार मिलेंगे

हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्योग विभाग की टीम के साथ बेंगलुरु और कोयम्बटूर सहित अन्य शहरों में निवेशकों से मिले थे। दक्षिण भारत की कई इंडस्ट्रीज ने यहां आने की संभावनाएं जताई हैं। ईडी राठौर ने बताया कि 44 करोड़ की लागत से देवी अहिल्या गारमेंट सिटी का निर्माण होगा। इससे 30 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

#मपर #इडसटरयल #डवलपमट #करपरशन #इदर #म #अरवद #मलस #करग #करड #रपए #क #नवश #द #भरत #स #भ #कई #गरमट #कपनय #आन #क #तयर #म #Indore #News
#मपर #इडसटरयल #डवलपमट #करपरशन #इदर #म #अरवद #मलस #करग #करड #रपए #क #नवश #द #भरत #स #भ #कई #गरमट #कपनय #आन #क #तयर #म #Indore #News

Source link