राज्य सरकार ने दिवाली के दूसरे दिन 1 नवंबर को गोवर्धन पूजा का सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने 3 दिन पहले ही गोवर्धन पूजा पर अवकाश करने की घोषणा की थी। ये छुट्ट
.
मप्र के कर्मचारी दिवाली पर लगातार 4 दिन की छुट्टी मनाएंगे। 31 अक्टूबर को दिवाली का अवकाश पहले से ही है, तो 1 नवंबर को सरकार ने गोवर्धन पूजा का अवकाश घोषित कर दिया है। 2 नवंबर शनिवार का अवकाश है और 3 नवंबर को रविवार तो है ही, सरकार ने भाईदूज का अवकाश भी घोषित कर दिया है।
Source link
#मपर #म #गवरधन #पज #पर #अवकश #घषत #रजय #क #करमचर #लगतर #दन #मनएग #छटट #बक #करमय #क #भ #मलग #लभ #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/holiday-declared-on-govardhan-puja-in-mp-133877094.html