कंपनी के फाउंडर, Bhavish Aggarwal ने बताया, “महाकुंभ भारत की समृद्ध परंपराओं की एक झलक है। हमने स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल मोबिलिटी के सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने का प्रयास किया है।” महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इस विशाल धार्मिक कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी से जुड़े मोबिलिटी सॉल्यूशंस की पेशकश के लिए Ola ने Kumbh Sah’AI’yak ऐप भी लॉन्च किया है। यह ऐप एक नेविगेशन और इनफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म के तौर पर कार्य करता है। इसमें कुंभ मेला के इतिहास और आकर्षणों के बारे में जानकारी उपलब्ध है।
यह ऐप कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें डेटा सिक्योरिटी को सुनिश्चित करने और गलत जानकारी को फैलने से रोकने के लिए उपायों को भी इंटीग्रेट किया गया है। इसके अतिरिक्त, Ola Consumer ने प्रयागराज में यात्रा को आसान बनाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) शटल, किफायती कैब रेंटल के साथ ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशंस पर अलग ट्रांजिट के विकल्प जैसी सर्विसेज भी शुरू की हैं।
जनवरी के पहले पखवाड़े में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक तीसरे स्थान पर है। वाहन पोर्टल के डेटा के अनुसार, इस महीने के पहले पखवाड़े में कंपनी ने लगभग 6,655 यूनिट्स की बिक्री की है। यह 18 प्रतिशत मार्केट शेयर के बराबर है। पिछले वर्ष की शुरुआत में ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर 50 प्रतिशत से अधिक का था। इस सेगमेंट में Bajaj Auto और TVS Motor ने ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ा है। इन दोनों कंपनियों के पास संयुक्त तौर पर 48 प्रतिशत का मार्केट शेयर है। Ather Energy का मार्केट शेयर बढ़कर 14.2 प्रतिशत पर पहुंच गया है। ओला इलेक्ट्रिक को सर्विस में कमियों को लेकर कस्टमर्स की बड़ी संख्या में शिकायतों की वजह से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने इससे निपटने के लिए अपने स्टोर्स की संख्या को चार गुणा बढ़ाया है। इन स्टोर्स पर सर्विस की भी सुविधा मिलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Electric Vehicles, Travel, Cabs, Demand, Maha Kumbh, Uttar Pradesh, App, Prayagraj, Mobility, Ola Electric, Information, Electric Scooters, Data, Technology
संबंधित ख़बरें
Source link
#महकभ #म #परवहन #क #लए #इसतमल #हग #ओल #इलकटरक #क #इलकटरक #सकटरस
2025-01-21 16:53:34
[source_url_encoded