0

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू, एमपी के इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज | Mahakumbh Special Train Ran 21 January From Indore Station IRCTC booking start know the Stoppage

21 जनवरी को रवाना होगी ट्रेन

इंदौर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जो स्पेशल भारत गौरव ट्रेन IRCTC चलाने जा रहा है वो 21 जनवरी 2025 को इंदौर स्टेशन से रवाना होगी। पर्यटकों को महाकुंभ में स्नान के साथ ही ये ट्रेन वाराणसी और अयोध्या के प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी कराएगी। 5 रात और 6 दिन के टूर के लिए आईआरटीसी ने किराया भी तय कर दिया है। प्रति यात्री स्लीपर के इकॉनॉमी क्लास के लिए 19,950 और थर्ड एसी स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 27,700 रुपये चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ें

एमपी में वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, ऐसा क्या है खास..

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ये स्पेशल ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना रेलवे स्टेशन से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। इन सभी स्टेशनों पर ट्रेन को स्टॉपेज दिया गया है जहां से बुकिंग करने वाले यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे। जो भी व्यक्ति इस ट्रेन में बुकिंग करना चाहते हैं वो IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

लाड़ली बहना योजना की बढ़ने वाली है राशि ! सरकार ने शुरू की तैयारी

Source link
#महकभ #सपशल #टरन #क #बकग #शर #एमप #क #इन #सटशन #पर #रहग #सटपज #Mahakumbh #Special #Train #Ran #January #Indore #Station #IRCTC #booking #start #Stoppage
https://www.patrika.com/indore-news/mahakumbh-special-train-ran-21-january-from-indore-station-irctc-booking-start-know-the-stoppage-19208233